ETV Bharat / jagte-raho

लखीसरायः विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू गोदकर की हत्या - सदर अस्पताल लखीसराय

घायल युवक को स्थानीय लोग नजदीक के निजी क्लीनिक ले गए. जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस प्रत्यक्षदर्शी के जरिये आरोपी युवक की पहचान करने में जुटी है.

लखीसराय
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:05 PM IST

लखीसरायः जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वलीपुर गांव में दो युवकों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक युवक ने चाकू निकाल कर दूसरे युवक पर कातिलाना हमला कर दिया. इस हमले में दूसरा युवक घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गया. जबकि चाकू मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया.

गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोग इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए. लेकिन युवक की गंभीर हालात देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आनन-फानन में परिजन युवक को एंबुलेंस से लेकर सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचे. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

हत्या के बारे में जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी

जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
मृत युवक की पहचान वलीपुर ग्राम निवासी बमबम प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई है. पिपरिया थानाध्यक्ष राजेश दुबे ने बताया कि चाकूबाजी में युवक की मौत हुई है. इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से चाकू गोदने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

lakhisarai
मृत युवक

चाकू घोंप मौके से फरार हुआ आरोपी
प्रत्यक्षदर्शी युवक राकेश के मुताबिक दोनों युवक में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गयी. विवाद इतना बढ़ा की दोनों मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान एक युवक ने चाकू निकाला और दूसरे युवक के पेट में घोंप दिया. वहीं, मौका देख घटनास्थल से भाग गया. चाकू लगने से ऋतिक के पेट से खून बहता देख आसपास खड़े लोग युवक को नजदीक के निजी क्लीनिक ले गए. आखिरकार घायल युवक ने दम तोड़ दिया.

Intro:bh_lki_02_hattya_vis_05_7203787

Slug..चाकू मारकर एक यु्वक की किया गया हत्या

लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वलीपुर गांव में दो युवकों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई । मारपीट के दौरान एक यु्वक चाकू निकाल कर दूसरे युवक पर कातिलाना हमला कर दिया। उक्त यु्वक को पेट मे चाकू लगते ही जमीन पर धाराशाही हो गई। वहीं चाकू मारने वाला यु्वक भाग गया। इधर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए लखीसराय निजी क्लिनिक ले गए लेकिन उक्त युवक की हालात दयनीय स्थिति में रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां से आनन-फानन में एंबुलेंस का सदर अस्पताल लखीसराय लाया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।Body:लखीसराय। बिहार।

bh_lki_02_hattya_vis_05_7203787

Slug..चाकू मारकर एक यु्वक की किया गया हत्या


Date..22 Nov 2019

Anchor.. लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वलीपुर गांव में दो युवकों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई । मारपीट के दौरान एक यु्वक चाकू निकाल कर दूसरे युवक पर कातिलाना हमला कर दिया। उक्त यु्वक को पेट मे चाकू लगते ही जमीन पर धाराशाही हो गई। वहीं चाकू मारने वाला यु्वक भाग गया। इधर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए लखीसराय निजी क्लिनिक ले गए लेकिन उक्त युवक की हालात दयनीय स्थिति में रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां से आनन-फानन में एंबुलेंस का सदर अस्पताल लखीसराय लाया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
मृतक युवक की पहचान वलीपुर ग्राम निवासी बमबम प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में की गई जिसका पुकारू नाम नीतीश है।

इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष राजेश दुबे के अनुसार चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई है मामले की छानबीन की जा रही है घटना को देखने वाला प्रत्यक्षदर्शी एक छात्र से चाकू मारने वाले युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है

V.O1. प्रत्यक्षदर्शी यु्वक के अनुसार दो युवक आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए और मारपीट करने लगे । मारपीट के दौरान एक युवक ने चाकू निकाला और दूसरे युवक के पेट में घोंप दिया तथा घटनास्थल से भाग गया खून बहता देख आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर युवक को स्थानीय निजी क्लीनिक ले गया

बाईट.. .. प्रत्यक्षदर्शीConclusion:लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वलीपुर गांव में दो युवकों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई । मारपीट के दौरान एक यु्वक चाकू निकाल कर दूसरे युवक पर कातिलाना हमला कर दिया। उक्त यु्वक को पेट मे चाकू लगते ही जमीन पर धाराशाही हो गई। वहीं चाकू मारने वाला यु्वक भाग गया। इधर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए लखीसराय निजी क्लिनिक ले गए लेकिन उक्त युवक की हालात दयनीय स्थिति में रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां से आनन-फानन में एंबुलेंस का सदर अस्पताल लखीसराय लाया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस अनुसंधान में जुटी है हत्या के मामले में संलिप्त युवकों की खोज के लिए छापेमारी की जा रही है अब देखना है किन बिंदुओं पर उक्त युवक की हत्या की गई

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.