बेतिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमवामझार त्रिवेणी नहर से शनिवार की सुबह पुलिस ने 15 साल के छात्र शव बरामद किया. शव की शिनाख्त शेखौनामठ निवासी विनोद पासवान के बेटे अभिषेक पासवान के रुप में हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. परिजनों ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है.
मृतक के चाचा मनोज पासवान ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे अभिषेक घर से निकला था. रास्ते में कुलदीप शर्मा नामक युवक मिला और मूर्ति विसर्जन के लिए अपने साथ ले लिया. उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे के बाद फोन आया कि नहर में दो लड़के डूब गए हैं. वहां जाने पर आसपास के लोगों ने बताया कि एक लड़का पानी में डूब गया था. जिसे लोगों ने बाहर निकाल दिया. जबकि एक दूसरे लड़के को कुछ युवकों ने धक्का देकर नहर में गिरा दिया है. जो अभी नहर में ही है.
शव पर हैं कई जख्म के निशान
मृतक के परिजन ने कहा कि बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका पता नहीं चला. उन्होंने शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से अभिषेक के शव को नहर से निकलवाया. परिजन बताते हैं कि शव पर कई जगह जख्म के निशान हैं. आंख फोड़ दिया गया है और कान और होंठ काटे गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के चाचा ने गांव के कुलदीप शर्मा, ट्रैक्टर के ड्राइवर और अज्ञात आठ-दस लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.