ETV Bharat / jagte-raho

जमीनी विवाद में बीडीओ के ड्राइवर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम - murder of driver of BDO

जिले में जमीनी विवाद में बीडीओ के ड्राइवर की दबंगों ने हत्या कर दी.स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

आक्रोशित लोग
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 5:19 PM IST

बेगूसराय: जमीनी विवाद में बीडीओ के ड्राइवर बटोरन चौधरी की दबंगों ने हत्या कर दी. घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके के नया टोला गांव की है. मृतक साहेबपुर कमाल प्रखंड के बीडीओ का ड्राइवर था. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.


दरअसल, बटोरन चौधरी और उनके विरोधियों के बीच वर्षों से जमीनी विवाद लंबित था. शनिवार को उसको लेकर पंचायत में बैठक होनी थी. इसी बीचदोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बटोरन चौधरी के विरोधियों ने कुल्हाड़ी से उसके उपर हमला कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बादआक्रोशित लोग

आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर लगाया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने साहेबपुर थाना का घेराव किया और साथ ही एनएच 31 को भी जाम कर दिया. आक्रोशित लोग डीआइजी मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की ढ़िलाई से ये घटना हुई है.


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब यह पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बटोरन चौधरी की हत्या किन हालातो में हुई है. लेकिन इतना तय है कि जिस तरह से लोग कानून हाथ में ले रहे हैं, पुलिस प्रशासन के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है.

बेगूसराय: जमीनी विवाद में बीडीओ के ड्राइवर बटोरन चौधरी की दबंगों ने हत्या कर दी. घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके के नया टोला गांव की है. मृतक साहेबपुर कमाल प्रखंड के बीडीओ का ड्राइवर था. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.


दरअसल, बटोरन चौधरी और उनके विरोधियों के बीच वर्षों से जमीनी विवाद लंबित था. शनिवार को उसको लेकर पंचायत में बैठक होनी थी. इसी बीचदोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बटोरन चौधरी के विरोधियों ने कुल्हाड़ी से उसके उपर हमला कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बादआक्रोशित लोग

आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर लगाया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने साहेबपुर थाना का घेराव किया और साथ ही एनएच 31 को भी जाम कर दिया. आक्रोशित लोग डीआइजी मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की ढ़िलाई से ये घटना हुई है.


पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब यह पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बटोरन चौधरी की हत्या किन हालातो में हुई है. लेकिन इतना तय है कि जिस तरह से लोग कानून हाथ में ले रहे हैं, पुलिस प्रशासन के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है.

रिपोर्ट-आशीष/बेगूसराय
Slug-hatya

 एंकर-बेगूसराय आपसी अदावत में साहेबपुर कमाल प्रखंड के बीडीओ के ड्राइवर बटोरन चौधरी की दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया है।
 मामला साहेबपुर कमाल थाना इलाके के नया टोला गांव की है।
Vo- दरअसल बटोरन चौधरी और उनके विरोधियों के बीच वर्षों से जमीन विवाद लंबित था, जिसकी आज पंचायती होनी थी इसी बीच  दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और वीडियो के ड्राइवर के  विरोधियों ने कुल्हाड़ी से धरा धर बटोरन चौधरी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई ।घटना से आक्रोशित लोगों ने साहेबपुर थाना का घेराव किया और एनएच 31 को जाम कर दिया है ।आक्रोशित लोग डीआइजी मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं।
 उनका आरोप है कि पुलिस कि स्थिलता से इतना बड़ा कांड हुआ है ।
बाइट-रोहित कुमार,स्थानीय।
Fvo-जो भी हो पुलिस जांच के बाद ही ये स्पस्ट हो पाएगा कि बटोरन चौधरी की हत्या किन हालातो में हुई ,लेकिन इतना तय है कि जिस तरीके से लोग कानून हाथ में लेने लगे हैं पुलिस प्रशासन के लिए ये चुनौती ही है।
 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.