बेगूसराय: जमीनी विवाद में बीडीओ के ड्राइवर बटोरन चौधरी की दबंगों ने हत्या कर दी. घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके के नया टोला गांव की है. मृतक साहेबपुर कमाल प्रखंड के बीडीओ का ड्राइवर था. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
दरअसल, बटोरन चौधरी और उनके विरोधियों के बीच वर्षों से जमीनी विवाद लंबित था. शनिवार को उसको लेकर पंचायत में बैठक होनी थी. इसी बीचदोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बटोरन चौधरी के विरोधियों ने कुल्हाड़ी से उसके उपर हमला कर दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 पर लगाया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने साहेबपुर थाना का घेराव किया और साथ ही एनएच 31 को भी जाम कर दिया. आक्रोशित लोग डीआइजी मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की ढ़िलाई से ये घटना हुई है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब यह पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बटोरन चौधरी की हत्या किन हालातो में हुई है. लेकिन इतना तय है कि जिस तरह से लोग कानून हाथ में ले रहे हैं, पुलिस प्रशासन के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है.