ETV Bharat / headlines

अश्विनी चौबे ने पटना एम्स के निदेशक के साथ की बैठक, कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों पर हुई चर्चा - patna aiims

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 46,000 से ज्यादा हो गई है. 275 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बिहार में पिछले चार दिनों से रोजाना 2 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज आ रहे. वहीं, बिहार में अब हर दिन 16000 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है.

delhi
delhi
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/पटना: कोरोना मरीजों की संख्या बिहार में लगातार बढ़ती जा रही है. स्थिति भयावह होते जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व बिहार से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे मौजूदा स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वह अपने तरफ से बिहार की हर संभव मदद कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार कोरोना और बाहर का डबल अटैक झेल रहा है. इस संकट के दौर में केंद्र सरकार बिहार सरकार की हर संभव सहायता कर रही है. बुधवार को दिल्ली से अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एम्स पटना के निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली.

पटना
अधिकारियों को निर्देश देते केंद्रीय मंत्री

भविष्य की तैयारियों की समीक्षा
बैठक के दौरान बिहार में कोरोना के कारण जो मौजूदा स्थिति है, उस पर चर्चा हुई है. साथ ही भविष्य की तैयारियों की समीक्षा की गई है. अश्विनी चौबे ने इस बैठक के दौरान वैक्सीन ट्रायल की भी जानकारी प्राप्त की.

delhi
बैठक करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

मनोवैज्ञानिक सलाह देने का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना संक्रमित मरीजों को मनोवैज्ञानिक सलाह मिले इसका निर्देश दिया है. इसेक साथ-साथ उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी की भी जानकारी ली. प्लाज्मा डोनेशन बढ़े, इसके लिए ऑडियो-वीडियो के माध्यम से कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को प्रेरित करने का भी सुझाव दिया.

नई दिल्ली/पटना: कोरोना मरीजों की संख्या बिहार में लगातार बढ़ती जा रही है. स्थिति भयावह होते जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व बिहार से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे मौजूदा स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वह अपने तरफ से बिहार की हर संभव मदद कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार कोरोना और बाहर का डबल अटैक झेल रहा है. इस संकट के दौर में केंद्र सरकार बिहार सरकार की हर संभव सहायता कर रही है. बुधवार को दिल्ली से अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एम्स पटना के निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली.

पटना
अधिकारियों को निर्देश देते केंद्रीय मंत्री

भविष्य की तैयारियों की समीक्षा
बैठक के दौरान बिहार में कोरोना के कारण जो मौजूदा स्थिति है, उस पर चर्चा हुई है. साथ ही भविष्य की तैयारियों की समीक्षा की गई है. अश्विनी चौबे ने इस बैठक के दौरान वैक्सीन ट्रायल की भी जानकारी प्राप्त की.

delhi
बैठक करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

मनोवैज्ञानिक सलाह देने का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना संक्रमित मरीजों को मनोवैज्ञानिक सलाह मिले इसका निर्देश दिया है. इसेक साथ-साथ उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी की भी जानकारी ली. प्लाज्मा डोनेशन बढ़े, इसके लिए ऑडियो-वीडियो के माध्यम से कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को प्रेरित करने का भी सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.