पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना में जलजमाव के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का संचालन बुडको के प्रबंध निदेशक रमन कुमार ने किया. बैठक में क्रमवार सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. विधायकों ने शिकायत की थी कि अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते.
कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर के विभिन्न वार्ड, वार्ड संख्या 55, ट्रांसपोर्ट नगर, कुम्हरार टीचर्स कॉलोनी और अन्य जगहों पर पथों की खुदाई कर उसे लंबी अवधि से छोड़ दिया गया है. इस वजह इन पथों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन सड़कों की खुदाई एवं रेस्टोरेशन कार्य में विलंब भी हो रहा है. ऐसा इसमें दो एजेंसियों बुडको और पथ निर्माण के शामिल होने के वजह से हो रहा है. इस पर सचिव ने बुडको के प्रबंध निदेशक को ये निर्देश दिया कि रेस्टोरेशन के लिए पथ निर्माण विभाग से एनओसी निर्गत करने की व्यवस्था का नियमित अनुश्रवण किया जाए, जिससे रेस्टोरेशन में अनावश्यक रूप से विलंब न हो. साथ ही कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में सचिव ने पटना के नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी 15 जगहों पर पंप लगाकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
सैनिटाइजेशन का दिया निर्देश
बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने अपने क्षेत्र में जलजमाव की समस्या बताई. इसके अलावा क्षेत्र में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन को सघन रूप से हर जगह करवाने का अनुरोध किया. जिस पर सचिव ने पटना के नगर आयुक्त को अतिरिक्त संसाधनों के साथ सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने पटना नगर निगम को अलग तरीके से योजना बनाने, अपनी क्षमता बढ़ाने, गाड़ियां बढ़ाने और पटना में सैनिटाइजेशन के कार्य को लगातार करते रहने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश
इसके अलावा सचिव ने मीठापुर स्थित चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पास संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करने का आदेश बुडको के प्रबंध निदेशक को दिया. सचिव ने कहा कि इस संयुक्त निरीक्षण में बुडको और बिजली विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. साथ ही उन्होंने सोमवार तक इस निरीक्षण को पूरा कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. यहां पर नाला निर्माण और जलजमाव को लेकर बिजली के पोल को लेकर समस्या है, जिस ओर विधायक नितिन नवीन ने ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद सचिव ने ये निर्देश दिए. बैठक में सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि जलजमाव की योजना के लिए राशि की दिक्कत नहीं है. जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए राशि की जितनी जरूरत होगी, राज्य सरकार राशि उपलब्ध कराएगी.
जलजमाव की समस्या बताई
दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने अपने इलाके यथा - निराला नगर और गंगा विहार कॉलोनी के वार्ड नंबर 22 में जलजमाव की समस्या बताई. इस पर सचिव ने संबंधित कार्यपालक अधिकारी से इन समस्याओं को दूर किए जाने के प्रयास की जानकारी ली. इस क्रम में सचिव ने इस माह के अंत तक सभी टेंडरों के वर्क आर्डर मिल जाएं, ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इलाके में 6 लेन का सड़क निर्माण हो रहा है, जिस वजह से समस्या आ रही है. साथ ही सचिव को ये बताया गया कि राजीव नगर और इंद्रपुरी रोड नंबर 7 और 8 आदि इलाकों में जलजमाव था, जिसे दूर कर लिया गया है. इस पर सचिव ने मैनहॉल, सड़कों और नालों की लगातार अभियान चलाकर सफाई करने के निर्देश दिया.
'पानी में है करंट की समस्या'
दानापुर के विधायक आशा सिन्हा ने अपने क्षेत्र के विजयनगर और लालू नगर आदि इलाकों में पानी के निकास नहीं होने की समस्या बताई. उन्होंने बताया कि तीन नंबर वार्ड में इस बार नाले की उड़ाही अच्छे से नहीं हो पाई है. इस इलाके की सारी सड़कें भी कच्ची हैं, इसलिए यहां समस्याएं ज्यादा है. विधायक ने दानापुर के वार्ड नंबर 21 में पानी में करंट की समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट करवाया. साथ ही गांधीनगर और विष्णु विहार कॉलोनी की समस्याओं के बारे में भी अपनी बात रखी. इस पर सचिव ने संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी से इन समस्याओं को दूर करने के लिए अब तक की कार्रवाई की जानकारी मांगी.
कार्रवाई करने का दिया निर्देश
आनंद किशोर ने सिर्फ जलजमाव की समस्या के लिए डिप्टी कलेक्टर स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र सुमन को जलजमाव के समाधान हेतु कार्यों के पर्वयेक्षण हेतु दानापुर इलाके का वरीय प्रभार देने का आदेश दिया. दानापुर इलाके से लगातार मिल रही कई समस्याओं और कर्तव्य में लगातार लापरवाही बरतने पर सचिव ने दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिया. मीटिंग के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पाटलिपुत्र अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही उनका वेतन तत्काल बंद करने का भी निर्देश दिया.