पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर एनएमसीएच से गायब मरीज को ढूंढने की मांग की है. शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पटना एनएमसीएच में भर्ती कराए गए थे.
दरअसल, जमुई के अंतर्गत शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार का कैंसर का इलाज 6 महीने से मुंबई में चल रहा था. 25 जून को महावीर कैंसर संस्थान में रंजीत अपना चेकअप कराने गए थे, यहां उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया. उसके बाद रंजीत को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. लेकिन यहां से उन्हें एनएमसीएच में रेफर कर दिया गया. जिसके बाद 3 जुलाई को एनएमसीएच में इनको भर्ती करवाया गया.
पति को ढूंढने में लगी है पत्नी
अचानक 6 जुलाई को जब इनके परिवार वाले हॉस्पिटल में मिलने गये तो वहां रंजीत कुमार मौजूद नहीं थे, तभी से रंजित का परिवार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है. रंजीत की पत्नी अनिता अपने पति को पाने की लड़ाई राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन से लड़ रही है. इस मामले की जानकारी 18 जुलाई को चिराग को मिली. इसके बाद इस चिराग पासवान ने अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट से मामले की जानकारी ली. इस दौरान अनीता ने भी अपनी बात रखी. उसने बताया कि उसे किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है.
जांच की मांग
यह घटना अस्पताल प्रशासन के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा करता है कि मरीज कहां गायब हो गया है. परिवार का आरोप है कि रंजीत की मौत की हो गई है, जिसे अस्पताल छिपा रहा है ताकि आंकड़ा न बढ़े. इस मामले की जांच के लिए चिराग ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि अस्पताल से मरीज अचानक गायब हो गया इसकी जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए.