पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार के महासमर में महागठबंधन की जीत का दावा किया है. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार का आज आखिरी दिन है. तेजस्वी यादव भी महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं.
तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला
तेजस्वी यादव ने सरकार द्वारा जारी किए गए सरकारी कर्मियों को 50 साल में रिटायरमेंट वाले नोटिफिकेशन को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि जब ये लोग 50 साल में रिटायर्ड हो जाएंगे. राजनीति में नीतीश कुमार 70 साल के हो गए हैं अब उन्हें पब्लिक हमेशा के लिए रिटायरमेंट दे देगी.
'बिहार में हमारी सरकार बनने के बाद सरकारी कर्मी को 50 साल में रिटायरमेंट करने वाले नोटिफिकेशन को रद्द करेंगे. हमारी सरकार बनने पर रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे'- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
नीतीश के पास नहीं है मुद्दा-तेजस्वी
नीतीश कुमार द्वारा लगातार तेजस्वी यादव पर किए जा रहे हमले पर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. वह मुद्दों से भटकाने के लिए हमारे परिवार पर अटैक कर रहे हैं. हम युवाओं को रोजगार, पलायन रोकने, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई की बात करते हैं. लेकिन वह मुद्दा भटकाने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं.
बता दें कि 3 नवंबर को 94 सीट पर मतदान होना है और आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है. सभी नेता अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा किए जा रहे वादे का लोगों पर कितना असर होगा वह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा.