भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिहिया थाना क्षेत्र से दो हथियार तस्कर गिरफ्तार (Two Arms Smuggler arrested by police) किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस और आधुनिक हथियार बरामद हुए है. वे लंबे समय से हथियार तस्करी के धंधे से जुड़े थे. इसके लिए दोनों बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करते थे.
यह भी पढ़ें: Crime In Begusarai: बेगूसराय में शराब पार्टी करते सात गिरफ्तार, हथियार तस्कर भी चढ़ा हत्थे
यात्री बस में छापेमारी कर पकड़ा : एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दो हथियार तस्कर नाव से नदी के रास्ते उतर प्रदेश से बिहार की सीमा में दाखिल हुए है और यात्री बस में सवार होकर बिहिया चौरास्ता पहुंचने वाले है. जिसके बाद एसटीएफ और बिहिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. दोनों के पास से एक अत्याधुनिक 12 बोर की पम्प एक्शन एसबीबीएल रेगुलर रायफल, 79 कारतूस, हथियार के दो फर्जी लाईसेंस, बीएसएफ के दो फर्जी परिचय पत्र सहित नकद 20 हजार और अन्य हथियार बरामद हुए है.
बीएसएफ पहचान पत्र का करते थे इस्तेमाल: दोनों हथियारों की तस्करी लंबे समय से कर रहे थे. इसके लिए बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है. बिहिया थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों तस्करों की पहचान पालीगंज थाना के रघुनाथपुर गांव निवासी रंधीर कुमार शर्मा पिता इंद्रजीत शर्मा और रोहतास जिला के काराकाट थाना के कौल गांव निवासी रजनीश पाण्डेय पिता स्व. कपिलमुनी पाण्डेय के रूप मे हुई है. पुलिस दोनों तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में हथियार तस्कर गिरफ्तार, कई साल से कर रहे थे Arms की सप्लाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP