ETV Bharat / crime

बाढ़ में बदमाश बेलगाम..अलग अलग जगहों पर चली गोली..एक की मौत, NTPC का गार्ड जख्मी - बाढ़ में गोलीबारी

बाढ़ में गोलीबारी का दौर शुरू हो गया है. यहां एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. एक मामले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे मामले में एनटीपीसी के गार्ड को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.

बाढ़ में गोलीबारी
बाढ़ में गोलीबारी
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 11:08 AM IST

पटनाः बिहार के राजधानी पटना से सटे बाढ़ में गोलीबारी (Firing In Barh) के दो मामले प्रकाश में आए हैं. पहला मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का है. यहां दो पक्षों के बीच पहले रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही (Crime in patna) मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरे मामले में एनटीपीसी के निजी कार्यरत एक गार्ड को गोली मार दी. गार्ड गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया जा रहा. एक दिन में दो घटना से पुलिस सकते में है.

ये भी पढ़ेंः डबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या

गोली लगने से घायल गार्ड
गोली लगने से घायल गार्ड

रास्ता को लेकर था विवादः बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में रास्ता को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एक युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान राजू रविदास के रूप में हुई है. मृतक के भाई नितेश रविदास ने बताया कि रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे देने को भी तैयार थे. इसके बाद भी गाली-गलौज और मारपीट हुई. कुछ लोगों ने हमारे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात्रि 2:00 बजे के आसपास की है.

थाने से लौटते वक्त मारी गोलीः इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है. घटना को लेकर दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में दो बार मारपीट हो चुकी थी. एक पक्ष थाना में शिकायत करने के लिए गया था. शिकायत करके लौट रहा था, इसी दौरान उसे गोली मार दी गई.

एनटीपीसी में एक निजी गार्ड को मारी गोलीः दूसरी घटना में एनटीपीसी में कार्यरत एक गार्ड को गोली मार दी गई. उसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ एनटीपीसी के आवासीय परिसर में कंपनी के निजी गार्ड को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. उसे गंभीर हालत में एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना देर रात की है. घायल गार्ड मुंगेर के कजरा धरहरा का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ेंः पटना में व्यवसायी के घर डकैती, घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट

पटनाः बिहार के राजधानी पटना से सटे बाढ़ में गोलीबारी (Firing In Barh) के दो मामले प्रकाश में आए हैं. पहला मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का है. यहां दो पक्षों के बीच पहले रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही (Crime in patna) मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरे मामले में एनटीपीसी के निजी कार्यरत एक गार्ड को गोली मार दी. गार्ड गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया जा रहा. एक दिन में दो घटना से पुलिस सकते में है.

ये भी पढ़ेंः डबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या

गोली लगने से घायल गार्ड
गोली लगने से घायल गार्ड

रास्ता को लेकर था विवादः बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में रास्ता को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एक युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान राजू रविदास के रूप में हुई है. मृतक के भाई नितेश रविदास ने बताया कि रास्ते पर मिट्टी गिराने को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे देने को भी तैयार थे. इसके बाद भी गाली-गलौज और मारपीट हुई. कुछ लोगों ने हमारे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात्रि 2:00 बजे के आसपास की है.

थाने से लौटते वक्त मारी गोलीः इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है. घटना को लेकर दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में दो बार मारपीट हो चुकी थी. एक पक्ष थाना में शिकायत करने के लिए गया था. शिकायत करके लौट रहा था, इसी दौरान उसे गोली मार दी गई.

एनटीपीसी में एक निजी गार्ड को मारी गोलीः दूसरी घटना में एनटीपीसी में कार्यरत एक गार्ड को गोली मार दी गई. उसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ एनटीपीसी के आवासीय परिसर में कंपनी के निजी गार्ड को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. उसे गंभीर हालत में एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना देर रात की है. घायल गार्ड मुंगेर के कजरा धरहरा का रहने वाला बताया जाता है. इस मामले में फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ेंः पटना में व्यवसायी के घर डकैती, घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट

Last Updated : Aug 20, 2022, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.