ETV Bharat / crime

अरवलः खेत से मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

अरवल के मेहंदिया थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश खेत से बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद खैराडीह गांव में दो जाति के लोगों में तनाव का माहौल है.

हत्या के बाद गांव में तनाव
हत्या के बाद गांव में तनाव
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:01 AM IST

अरवलः मेहंदिया थाना क्षेत्र के खैराडीह में खेत से युवक का शव (Dead body) बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान खैराडीह निवासी संजय सिंह का पुत्र 25 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

पीटने के बाद हत्या करने की आशंका
युवक की मौत के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ लोग पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग दुर्घटना का शिकार बता रहे हैं. वहीं परिजनों ने गांव के ही जाति विशेष के लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने इस बारे में बताया कि मंगलवार को गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. इसी मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में गैंगरेप: जानिए उस रात क्या हुआ था

पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद गांव के दो जाति के लोगों के बीच तनाव का माहौल है. अभी तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. इधर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की राशि प्रदान किया है.

अरवलः मेहंदिया थाना क्षेत्र के खैराडीह में खेत से युवक का शव (Dead body) बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान खैराडीह निवासी संजय सिंह का पुत्र 25 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

पीटने के बाद हत्या करने की आशंका
युवक की मौत के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ लोग पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग दुर्घटना का शिकार बता रहे हैं. वहीं परिजनों ने गांव के ही जाति विशेष के लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने इस बारे में बताया कि मंगलवार को गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. इसी मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में गैंगरेप: जानिए उस रात क्या हुआ था

पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद गांव के दो जाति के लोगों के बीच तनाव का माहौल है. अभी तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. इधर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की राशि प्रदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.