गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर तुरहा टोली में जहरीली शराब (Gopalganj poisonous liquor case) पीने से 13 लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड छठू राम को (Main Accused Arrested) पुलिस ने उचकागांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त छठू राम को पुलिस उचकागांव से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : हत्या का मामला दर्ज कराने वाला प्रत्यक्षदर्शी ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित छठू राम को पुलिस ने उचकागांव से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. फ़िलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी छठु राम के गिरफ्तारी के लिए 15 दिनों से पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी, लेकिन प्रत्येक घण्टे पर वह अपना लोकेशन बदल रहा था लेकिन वह पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया.
हांलाकि, इस मामले में 11 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लेकिन इस घटना के मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार था. जो तुरहा टोली में शराब की बिक्री करता था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन आरोपी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. बताया जाता है कि नामजद मुख्य आरोपित छठू राम पिछले 15 दिनों से पुलिस को चकमा देकर अपने रिश्तेदारों के घर में छिप कर रहा करता था.
इसी बीच एसपी आनंद कुमार को सूचना मिली कि छठू राम उचकागांव थाना क्षेत्र के सुकुलवा गांव के समीप नहर पर अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा है, जिसके बाद एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर टेक्निकल सेल की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार छठू राम को पुलिस नगर थाना लेकर पहुंची. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने आरोपित से घंटों पूछताछ की. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि जहरीली शराब बेचने व उसकी तस्करी करने के मामले में पुलिस पूर्व में 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित छठू राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
'पुलिसिया पूछताछ के दौरान छठू राम ने कई अन्य शराब धंधेबाजों का नाम भी उगला है. छठू राम हर घंटे अपना लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी में करीब 15 दिन का समय लग गया है. जहरीली शराब का खेप भेजने वाले आरोपित करण सिंह की तलाश में पुलिस यूपी के सीमावर्ती इलाके के साथ साथ चंपारण में भी छापेमारी अभियान चला रही है.' :- संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ
बताते चलें कि पिछले तीन नवंबर को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के तुरहा टोला, दलित बस्ती कुशहर समेत कई गांव में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि पुलिस ने 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि की थी. इतनी बड़ी संख्या में जहरीली शराब पीने से मौत हुई लोगों के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे थे जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें : गोपालंगज जहरीली शराब केस का मास्टमाइंड गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में किए बड़े खुलासे