पटना: प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, श्रम संसाधन विभाग राज्य के युवाओं को विश्व स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दे रहा है. जिनका जन्म 1 जनवरी 1999 के बाद हुआ हो. वह युवा 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विजेताओं को 2021 में चीन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को क्षेत्रीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के माध्यम से विश्व कौशल प्रतियोगिता 2021, जो चीन के शंघाई में होनी है. उसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा. मंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के हुनरमंद लोग इसमें भाग ले सकेंगे.
15 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगी. इसके लिए बिहार कौशल विकास मिशन की वेबसाइट www.skillmissionbihar.org पर जाकर आवेदक नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
टॉप तीन रैंकरों को मिलगी नकद राशि
मंत्री ने बताया कि संस्थान और कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिता नवंबर से दिसंबर 2019 में आयोजित होगी. जिसमें 20 बच्चों का चुनाव किया जाएगा. चुने हुए प्रतिभागी को फ्री ट्रेनिंग देकर राज्य कौशल प्रतियोगिता 2020 के लिए प्रत्येक ट्रेड में 6 प्रतिभागियों का चुनाव किया जाएगा. नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रत्येक ट्रेड के टॉप 3 रैंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि का पुरस्कार भी मिलेगा.