दानापुर: बिहार में दहेज को लेकर हत्या के मामले लगातार बढ़ (Dowry cases In Bihar) रहे हैं. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना का है. जहां महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. महिला का शव कमरे में खिड़की से फंदा लगाया हुआ मिला है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस मृतका के पति दीपक और सास मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- शब-ए-बारात पर विदाई के लिए पहुंचे पिता को मिली बेटी की लाश, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
गला दबाकर हत्या करने का आरोप: दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना गांधी मूर्ति सामुदायिक भवन के पास रहने वाले महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका की मां सविता देवी और भाई समेत परिजनों ने दहेज के लिए बराबर मारपीट कर प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या कर खिड़की से फंदा से लटका देने का आरोप लगाया है.
क्षमतानुसार दिया था दहेज: बताया जाता है कि वैशाली जिले के राघोपुर निवासी मंटू राय ने अपनी पुत्री पूजा कुमारी की शादी उमेश चंद्र राय के पुत्र दीपक कुमार के 2017 में हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था और क्षमतानुसार दहेज दान दिया था. मृतका की मां सविता देवी ने बताया कि राखी में पूजा अपने दोनों पुत्र के साथ भाई को राखी बांधने आई थी और दादा के निधन हो जाने के कारण श्राद्ध कार्य तक वहीं रुकी थी. गुरुवार को दोपहर में पूजा अपने दोनों पुत्र के साथ ससुराल आई थी.
दहेज के लिए करते थे मारपीट: उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह में पूजा से फोन पर बातचीत हुई थी. जिसमें बोली थी उमंग स्कूल नहीं गया है और उमंग के पिता दीपक ड्यूटी गए हैं. शाम को फोन आया कि आपकी पुत्री पूजा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब हमलोग उसके ससुराल पहुंचे तो देखें कि कमरे में खिड़की से फंदा लगाया हुआ है. उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री पूजा को ससुर उमेश चंद्र राय, सास मंजू देवी, ननद लाखो कुमारी, देवर विक्की और गोतनी, नंदोसी बराबर दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
"मृतका के पति दीपक और सास मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका की मां द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी." कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया