पटनाः पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोजाना करीब 150 नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में जहां चार हजार के करीब डेंगू के मरीज हैं, वहीं पटना में इनकी संख्या 2600 से अधिक है. जैसे-जैसे डेंगू के मामले पटना में बढ़ रहे हैं (dengue case in patna ) अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. प्लेटलेट्स की संख्या घटने पर मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं. प्रशासन साफ-सफाई की नसीहत दे रहा है. इन सबके बीच राजधानी में एक ऐसा स्कूल है जहां चारों और जलजमाव है. बच्चे जहां पढ़ते हैं वहां पानी लगा रहता है. ऐसे में बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका है.
इसे भी पढ़ेंः डेंगू के डंक से दहशत में पटना: Hospital में बढ़ रही मरीजों की संख्या, बरतें सावधानी
जलजमाव के कारण बच्चों में डेंगू फैलने की आशंकाः पटनासिटी का सबलपुर राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय का हाल कुछ ऐसा ही है. स्कूल के चारों ओर जल जमाव है. यहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं. स्कूल के चाराें ओर जलजमाव के कारण इन बच्चों में बीमारी फैलने की आशंका बनी है. बता दें कि इस वक्त राजधानी पटना में डेंगू की स्थिति विस्फोटक (Dengue outbreak in Bihar) हो गई है. पटना के लगभग हर घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं. यहां आने वाले बच्चे फुल शर्ट या पैंट भी नहीं पहने होते हैं. जबकि प्रशासन ने पूरी तरह से शरीर काे ढकने वाले कपड़े पहने का निर्देश जारी कर रखा है.
इसे भी पढ़ेंः देखिए नीतीश जी! पटना में सरकारी स्कूल का हाल, ना अपनी जमीन.. ना भवन, 'जुगाड़' से चल रहा विद्यालय
गंदगी के बीच बनता है एमडीएमः बिहार के शिक्षा मंत्री हाईटेक शिक्षा देने की बात करते हैं. वहीं सबलपुर में गंदगी और जलजमाव के बीच चौकी और ठेले के सहारे छोटे-छोटे नोनिहालों को शिक्षा दी जा रही है. इस गंदगी और जलजमाव के बीच मध्याह्न भोजन भी बनता है. मध्याह्न भोजन बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए दिया जाता है, लेकिन गंदगी के बीच बन रहे भोजन से छात्रों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं गंदगी के बीच दूसरे के घर के सामने एमडीएम का भोजन बनता है.
"यहां चारों ओर पानी लगा है. बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं. जलजमाव के कारण आसपास के लोगों से ठेले और चौकी मांगकर लाते हैं और उसी पर बैठकर बच्चे पढ़ते हैं. एमडीएम भी दूसरे के घर के सामने बनाना पड़ता है"- प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य