पटना: राजधानी पटना में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Patna) में नगर परिषद के वार्ड 15 के पार्षद की पत्नी की मौत (Ward Councilor wife dies in Patna) मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि सोमवार ( 29 नवंबर ) रात को जयमाला के दौरान हवाई फायरिंग में उसे गोली लग गई थी. आनन-फानन में उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में बुधवार को दानापुर थाना में मृतका सन्नी देवी के पिता अरुण कुमार ने थाने में दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
दरअसल, दानापुर के सुल्तानपुर में शादी के जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी, तभी गोली वार्ड संख्या 15 के पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी कुमारी (29 वर्ष) को लग गई है. जिसके बाद घरवालों ने उसे गंभीर हालत में पाटलिपुत्रा स्थित नर्सिंग होम में भर्ता कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. अब फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि वार्ड नंबर 15 के पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी देवी दानापुर के नयाटोला से शादी में शामिल होने रिश्तेदार के घर आई थी. रिश्तेदार की बेटी की शादी होनी थी, उनकी सास भी वार्ड पार्षद हैं. देर रात बरात आई, तभी वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक गोली सन्नी देवी को जा लगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया
दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मृतका के पिता अरूण कुमार के बयान पर चार नामजद समेत अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो नामजद आरोपी पूर्व सैनिक सुधीर कुमार और पवन कुमार सुलतानपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. जिसमें सुधीर के पास से एक लाइसेंसी राइफल व एक लाइसेंसी पिस्टल व पवन के पास से एक लाइसेंसी राइफल बरामद किया गया है. राइफल के 100 व पिस्टल के 65 गोली बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि नामजद आरोपी टिंकू कुमार गांधी मूर्ति व खगौल रोड निवासी मनीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला पायेगा कि राइफल या पिस्टल की गोली लगाने से मौत हुई है. साथ ही शादी समारोह का वीडियो फुटेज खंगाल जा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP