पटना: राजधानी पटना में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Patna) में नगर परिषद के वार्ड 15 के पार्षद की पत्नी की मौत (Ward Councilor wife dies in Patna) हो गई. घटना सोमवार रात है, जब जयमाला के दौरान हवाई फायरिंग में उसे गोली लग गई. आनन-फानन में उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
दानापुर के सुल्तानपुर में शादी के जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी, तभी गोली वार्ड संख्या 15 के पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी कुमारी (29 वर्ष) को लग गई है. जिसके बाद घरवालों ने उसे गंभीर हालत में पाटलिपुत्रा स्थित नर्सिंग होम में भर्ता कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को पीएमसीएच भेजा गया है.
बताया जाता है कि वार्ड नंबर 15 के पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी देवी दानापुर के नयाटोला से शादी में शामिल होने रिश्तेदार के घर आई थी. रिश्तेदार की बेटी की शादी होनी थी, उनकी सास भी वार्ड पार्षद हैं. देर रात बरात आई, तभी वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक गोली सन्नी देवी को जा लगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि पाटलिपुत्रा के निजी अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा था. वहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP