पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सोमवार को सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से (Bihar MLC Election In Many District Of Bihar) मतदान संपन्न हो गया. शाम 4 बजे तक कुल 97.84 प्रतिशत मतदान हुआ. पटना में 98.02 प्रतिशत, नालंदा में 99.33 प्रतिशत, गया-जहानाबाद-अरवल में 99.57 प्रतिशत, औरंगाबाद में 99.80 प्रतिशत, नवादा में 99.54 प्रतिशत, भोजपुर-बक्सर में 99 प्रतिशत, रोहतास-कैमूर में 99.49 प्रतिशत, सारण में 94 प्रतिशत, सिवान में 99.46 प्रतिशत, गोपालगंज में 98.98 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का दावा- MLC चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी जीत, सरकार से जनप्रतिनिधि नाराज
शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न: वहीं, पश्चिम चंपारण में 98.93 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 91 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 99.49 प्रतिशत, वैशाली में 99.67 प्रतिशत, सीतामढ़ी-शिवहर में 99 प्रतिशत, दरभंगा में 99.40 प्रतिशत, समस्तीपुर में 97.99 प्रतिशत, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा में 99.34 प्रतिशत, बेगूसराय-खगड़िया में 97.86 प्रतिशत, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल में 98.38 प्रतिशत, भागलपुर-बांका में 99.30 प्रतिशत, मधुबनी में 95.76 प्रतिशत, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज में 98.38 प्रतिशत, कटिहार में 99 प्रतिशत मतदान हुआ.
तीन विधायकों पर FIR दर्ज: मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास (Chief Election Commissioner HR Srinivas) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान चुनाव में बाधा डालने से जुड़ी 8 शिकायत चुनाव आयोग को आई थी. जिसके बाद कुल 3 विधायकों पर एफआईआर दर्ज हुई है. बरारी, कोढ़ा और फुलवारी शरीफ के विधायकों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
दरभंगा: बगावती तेवर की वजह से हाल ही में एनडीए और नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने गृह जिले दरभंगा के बिरौल प्रखंड मतदान केंद्र पर मतदान किया. मुकेश सहनी ने वोट देने के बाद बड़ी साफगोई से इसका खुलासा भी कर दिया कि उन्होंने अपना वोट किसे दिया है. उन्होंने पहली वरीयता का वोट अपनी पार्टी के प्रत्याशी बैद्यनाथ सहनी को दिया है, जबकि दूसरी वरीयता का वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनके 7 उम्मीदवार खड़े हैं और उम्मीद है कि स्थानीय प्रतिनिधि उन्हें जीत दिलाएंगे.
सासाराम: बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी पार्टियां धनबल का इस्तेमाल कर रही हैं. जब जब धनबल और जनबल में लड़ाई होती है, तब तब जनबल की जीत होती है. धनबल से सत्ता प्राप्त करना मुश्किल है. इस चुनाव में उनकी बीजेपी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.
सुपौल: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद चुनाव में पहली बार मतदान किया. शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिले सुपौल में मतदान किया और एनडीए की जीत का दावा किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने पहली बार विधान परिषद चुनाव में मतदान किया है. हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे. सुपौल प्रखंड कार्यालय स्थित स्थापित बूथ पर बिहार सरकार के तीन मंत्रियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह शामिल थे.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 3427 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान में 1637 पुरुष और 1790 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखा गया. औरंगाबाद सदर प्रखंड परिसर स्थित बूथ पर राजद समर्थित प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की गई.
जमुई: बिहार के जमुई जिले में सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो जमुई सांसद चिराग पासवान ने मतदान किया. वहीं, दूसरी तरफ बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गृह प्रखंड खैरा के बड़ीबाग स्थित अंचल कार्यालय में मतदान किया. झाझा विधायक जदयू नेता दामोदर रावत ने अपने गृह प्रखंड के झाझा अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. वहीं, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने अपने गृह प्रखंड के गिद्धौर अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया.
बेगूसराय: बेगूसराय में एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. इस दौरान मतदान को लेकर मतदाताओ में काफी रुझान देखा गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान किया. बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने विभिन्न बूथों का दौरा किया. इस संबंध में बेगूसराय के जिला अधिकारी ने बताया कि बेगूसराय के सभी मुद्दों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती की गई थी. वहीं, नेताओं के समर्थक के अपने-अपने दावे हैं, हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP