ETV Bharat / city

धन कुबेर निकला बिहार के खनन मंत्री जनक राम का OSD, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) द्वारा खनन विभाग के ओएसडी के भाई और महिला मित्र के घरों पर स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. इस छापे से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसकी जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

OSD के ठिकानों पर विजलेंस की रेड
OSD के ठिकानों पर विजलेंस की रेड
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 9:10 AM IST

पटना: बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार (Janak Ram OSD Mrityunjay Kumar) स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी (Special Vigilance Team Raids) में धन कुबरे निकला है. छापेमारी में अधिकारी द्वारा एक करोड़ 73 लाख 4922 रुपये की संपत्ति अवैध तरीके अर्जित करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है. विजिलेंस की टीम ने मंत्री जनक राम के ओएसडी के भाई और OSD की महिला मित्र के घरों पर की थी. इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पति बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़े: देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल

निगरानी विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार वैध आय के स्रोत से काफी अधिक धन-अर्जन कर उसने स्वयं, अपने भाई धनंजय कुमार तथा महिला मित्र रत्ना चटर्जी के नाम पटना एवं अन्य स्थानों पर जमीन, फ्लैट, सिलीगुड़ी में दुकान आदि बनाया है. उन्होंने परिजनों और मित्रों तथा अन्य के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाने का भी प्रयास किया है. पटना, कटिहार तथा अररिया में छापेमारी की गयी.

कटिहार में छापेमारी

मृत्युंजय कुमार की पत्नी का नाम आरती मृदुभाषी था जिनसे उनका तलाक का मुकदमा चल रहा था. इसी बीच 2013 में उनकी पत्नी की मौत हो गई. मृत्युंजय कुमार की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से लगभग 6 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. जांच के दौरान पाया गया कि अभियुक्त के खाते से मोटी रकम का लेन-देन हुआ है. ओएसडी मृत्युंजय कुमार की महिला मित्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद से बर्खास्त हो चुकी हैं.

दरअसल, रत्ना चटर्जी रिश्वत लेते हुए ठाकुरगंज से रंगे हाथ गिरफ्तार हुई थीं. इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया था. वर्तमान में वह धनंजय कुमार के घर के पास अपना नया मकान बनवा रही हैं. तलाशी के दौरान सिलीगुड़ी में एक फ्लैट होने का प्रमाण मिला है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये है. कटिहार के एक फ्लैट में तीन लाख के गोल्ड बिस्कुट के साथ कई अश्लील सामग्री की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़े: ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा'

इसके बारे में स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. रत्ना चटर्जी के कटिहार आवास से तलाशी के क्रम में 45 लाख के जेवरात बरामद हुए हैं. तीन लाख की पॉलिसी मिली है. इसका प्रत्येक माह का प्रीमियम 40,000 रुपये है. कई बैंकों का पासबुक भी बरामद हुआ है.

आपको बता दें कि इन तीनों के खिलाफ विशेष निगरानी की टीम ने दो दिन पहले मामला दर्ज किया था. न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद आज सुबह से तीनों स्थानों पर कई टीमें छापेमारी कर रही हैं.

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी इलाके में खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के भाई के घर स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापा मारा (Vigilance Raid In Katihar) है. बताया जा रहा है कि खनन विभाग के ओएसडी के भाई जो कटिहार में रहते हैं. उनके घर स्पेशल विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है. घर के अंदर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को निकलने दिया जा रहा है.

इन तीनों के खिलाफ 13(1)(b)r/w13(2)r/w12 of PC act 1988 and 120 (B) of IPC धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैय्यर हसनैन खान के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार इन तीनों के आवास पर छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा लगातार बालू खनन में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

पटना: बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार (Janak Ram OSD Mrityunjay Kumar) स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी (Special Vigilance Team Raids) में धन कुबरे निकला है. छापेमारी में अधिकारी द्वारा एक करोड़ 73 लाख 4922 रुपये की संपत्ति अवैध तरीके अर्जित करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है. विजिलेंस की टीम ने मंत्री जनक राम के ओएसडी के भाई और OSD की महिला मित्र के घरों पर की थी. इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पति बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़े: देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल

निगरानी विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार वैध आय के स्रोत से काफी अधिक धन-अर्जन कर उसने स्वयं, अपने भाई धनंजय कुमार तथा महिला मित्र रत्ना चटर्जी के नाम पटना एवं अन्य स्थानों पर जमीन, फ्लैट, सिलीगुड़ी में दुकान आदि बनाया है. उन्होंने परिजनों और मित्रों तथा अन्य के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाने का भी प्रयास किया है. पटना, कटिहार तथा अररिया में छापेमारी की गयी.

कटिहार में छापेमारी

मृत्युंजय कुमार की पत्नी का नाम आरती मृदुभाषी था जिनसे उनका तलाक का मुकदमा चल रहा था. इसी बीच 2013 में उनकी पत्नी की मौत हो गई. मृत्युंजय कुमार की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से लगभग 6 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. जांच के दौरान पाया गया कि अभियुक्त के खाते से मोटी रकम का लेन-देन हुआ है. ओएसडी मृत्युंजय कुमार की महिला मित्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद से बर्खास्त हो चुकी हैं.

दरअसल, रत्ना चटर्जी रिश्वत लेते हुए ठाकुरगंज से रंगे हाथ गिरफ्तार हुई थीं. इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया था. वर्तमान में वह धनंजय कुमार के घर के पास अपना नया मकान बनवा रही हैं. तलाशी के दौरान सिलीगुड़ी में एक फ्लैट होने का प्रमाण मिला है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये है. कटिहार के एक फ्लैट में तीन लाख के गोल्ड बिस्कुट के साथ कई अश्लील सामग्री की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़े: ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा'

इसके बारे में स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. रत्ना चटर्जी के कटिहार आवास से तलाशी के क्रम में 45 लाख के जेवरात बरामद हुए हैं. तीन लाख की पॉलिसी मिली है. इसका प्रत्येक माह का प्रीमियम 40,000 रुपये है. कई बैंकों का पासबुक भी बरामद हुआ है.

आपको बता दें कि इन तीनों के खिलाफ विशेष निगरानी की टीम ने दो दिन पहले मामला दर्ज किया था. न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद आज सुबह से तीनों स्थानों पर कई टीमें छापेमारी कर रही हैं.

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी इलाके में खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के भाई के घर स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापा मारा (Vigilance Raid In Katihar) है. बताया जा रहा है कि खनन विभाग के ओएसडी के भाई जो कटिहार में रहते हैं. उनके घर स्पेशल विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही है. घर के अंदर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को निकलने दिया जा रहा है.

इन तीनों के खिलाफ 13(1)(b)r/w13(2)r/w12 of PC act 1988 and 120 (B) of IPC धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैय्यर हसनैन खान के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार इन तीनों के आवास पर छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा लगातार बालू खनन में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

Last Updated : Nov 27, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.