पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Department) द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) कांतैय कुमार के आवास पर छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी राजधानी पटना के सदाकत आश्रम के पास नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में चल रही है. इसके अलावा राजधानी पटना के बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी उनके फ्लैट में दूसरे डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी (Raid) चल रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़े घूस लेने के मामले, रिश्वतखोरी में टॉप पर क्लर्क: निगरानी विभाग
निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता कांतैय कुमार के खिलाफ सूचना प्राप्त हुई थी कि इनके पास आय से अधिक संपत्ति है. जिसके आधार पर निगरानी विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है.
"कार्यपालक अभियंता कांतैय कुमार के विरुद्ध शिकायत थी. उसी के आधार पर मामला दर्ज करके न्यायालय से सर्च वारंट लेकर आज छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान लगभग 10-12 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. सोना चांदी के आभूषण भी मिले हैं. साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट भी मिले हैं. अभी कार्रवाई चल रही है. कई जमीन के कागजात भी मिले हैं."-डीएसपी
निगरानी विभाग के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार छापेमारी में 10 लाख कैश बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी भी बरामद की गई है. हालांकि ज्वेलरी का अभी तक मूल्यांकन नहीं किया जा सका है. मूल्यांकन के बाद ही ज्वेलरी की कीमत स्पष्ट हो पाएगी. जानकारी के मुताबिक अब तक करोड़ों की संपत्ति की जमीन का भी पता चला है. फिलहाल टीम कार्यपालक अभियंता कांतैय कुमार के आवास पर छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री पर बन गए PMCH अधीक्षक! अब आरोपों की जांच करेगा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
यह भी पढ़ें- बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कर रही कार्रवाई