पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Department) द्वारा निगरानी थाना में कांड संख्या 38/2021 में 13 सितंबर को कांतैय कुमार कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था. मंगलवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा निगरानी न्यायालय के आदेश अनुसार कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग की पत्नी खुशबू कुमारी के खाते से 67,14,593 रुपए बरामद किए, जिसे फ्रीज किया गया है.
ये भी पढ़ें- काली कमाई का 'कुबेर' निकला पथ निर्माण विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा
दरअसल, निगरानी विभाग की मुख्यालय टीम ने मंगलवार को कांतैय कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी के भारतीय स्टेट बैंक के क्यूशन रोड शाखा पटना के लॉकर संख्या 42 और भारतीय स्टेट बैंक रामकृष्णानगर शाखा पटना में लॉकर संख्या 64 की तलाशी ली. जिसमें स्टेट बैंक के एग्जीबिशन रोड ब्रांच से 4,47,500 रुपए नगद और जेवरात जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत करीब 36,98,093 रुपए है.
वहीं, इसके अलावा अन्वेषण ब्यूरो की दूसरी टीम के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक पटना में खाता संधारित होने का पता चला, जिसमें 25,69,000 जमा होने का पता चला है, जिसे फ्रीज कराया गया है. दरअसल, अभियुक्त कांतैय कुमार कार्यपालक अभियंता पश्चिमी वन विभाग के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को प्राप्त हुई थी. इसके बाद निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़े घूस लेने के मामले, रिश्वतखोरी में टॉप पर क्लर्क: निगरानी विभाग
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कांतैय कुमार के आवास पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी पटना के सदाकत आश्रम के पास नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में की गई थी. इसके अलावा राजधानी पटना के बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में भी उनके फ्लैट में दूसरे डीएसपी के नेतृत्व में रेड डाली गई थी.