पटनाः निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने समस्तीपुर के सरायरंजन थाना के जमादार उमेश सिंह को 30 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Vigilance Arrested SaraiRanjan Police Station Jamadar Umesh Singh During Taking Bride) किया. पकड़े गए स्कॉर्पियो गाड़ी को छोड़ने के एवज में आरोपी जमादार ने वाहन मालिक से मोटी रकम की मांग की थी. भ्रष्टाचार की शिकायता के बाद वाहन मालिक ने निगारानी में शिकायत की थी, शिकायत के आधार पर जमादार की गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ें: पुलिस सब इंस्पेक्टर अनिल प्रसाद के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, पटना आवास से मिली अकूत संपत्ति के कागजात
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को स्कॉर्पियो गाड़ी को छोड़ने के लिए जमादार वाहन मालिक से मोटी रकम मांग रहा था. जमादार उमेश सिंह से कई बार अनुरोध के बाद भी गाड़ी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद वाहन मालिक ने उमेश सिंह के खिलाफ निगरानी से संपर्क किया. निगरानी विभाग ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद जमादार के खिलाफ जाल बिछाया और आरोपी जिम्मेदार को गिरफ्तार किया.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शक के आधार पर जमादार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए गाड़ी में बारात का स्टीकर चिपकाए कर वहां पहुंची थी, ताकि जमादार को शक ना हो सके जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. दरअसल भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी के रजिस्ट्रार के कार्यालय और आवास पर निगरानी का छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP