ETV Bharat / city

JDU को पसंद नहीं आई ममता के मुंह से मोदी की तारीफ, बोले कुशवाहा- बंगाल CM के बयान से हैरान हूं - ममता बनर्जी का हैरान करने वाला बयान

सीबीआई की कार्यशैली को लेकर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जो बयान दिया था, वह जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को पसंद नहीं (Upendra Kushwaha reaction to Mamata Banerjee) आया. उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया है. पढ़ें पूरी खबर..

ममता बनर्जी के बयान से जेडीयू नाखुश
ममता बनर्जी के बयान से जेडीयू नाखुश
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:12 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) के बयान पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के राज्य में सीधे प्रवेश पर रोक लगाती हैं और दूसरी ओर कहती हैं कि सीबीआई की कार्यशैली के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ नहीं होता है. यह तो उनके पूर्व में दिए गए बयानों के एकदम विपरीत है. ममता बनर्जी हमेशा से केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण रवैया के खिलाफ रही हैं. इसके लिए उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया और अब खुद उनका बयान उनके काम के विपरीत दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर बोले कुशवाहा-'समाज में तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकना इनका मकसद'

ममता बनर्जी के फैसले के उलट है उनका बयानः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनका बयान उनके फैसले के विपरीत दिख रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या ममता बनर्जी के बयान से विपक्षी एकजुटता पर असर पड़ेगा, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसा तो नहीं है. ममता जी ने ऐसा तो कुछ कहा नहीं है, लेकिन उनका जो बयान है, पहले जो उनकी गतिविधि रही है या जो बयान दिया है, उससे उलट है. इस तरह का बयान उन्होंने क्यों दिया कुछ कहा नहीं जा सकता.

कब ममता बनर्जी ने की प्रधानंत्री की तारीफः बंगाल विधानसभा में केंद्रीय जांच एजेंसियों की मनमानी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें कहा गया कि सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई और ईडी की कार्रवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं करवाते हैं. इसके पीछे पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं का हाथ होता है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें. यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है.

जल्द सोनिया गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमारः सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर क्या रणनीति बन रही? इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोनिया जी से मुलाकात होगी. पहले मुलाकात नहीं हो पाई थी. अभी राहुल गांधी यात्रा पर हैं, लेकिन जल्द ही मुलाकात होगी. नीतीश कुमार चार दिनों तक दिल्ली प्रवास पर गए थे और उस दौरान कई नेताओं से मुलाकात हुई थी. सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी, क्योंकि वह देश से बाहर थीं. अब उनके लौटने पर नीतीश कुमार के मिलने की चर्चा शुरू है. लालू प्रसाद यादव ने भी कहा है कि नीतीश कुमार सोनिया गांधी से मिलेंगे और उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि जल्द मुलाकात होगी.

"ममता बनर्जी के बयान से मैं हैरान हूं. वह हमेशा से केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ रही हैं. इसके लिए उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया और अब खुद उनके बयान उनके काम के विपरीत दिख रहा है" - उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता जदयू

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) के बयान पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के राज्य में सीधे प्रवेश पर रोक लगाती हैं और दूसरी ओर कहती हैं कि सीबीआई की कार्यशैली के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ नहीं होता है. यह तो उनके पूर्व में दिए गए बयानों के एकदम विपरीत है. ममता बनर्जी हमेशा से केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण रवैया के खिलाफ रही हैं. इसके लिए उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया और अब खुद उनका बयान उनके काम के विपरीत दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर बोले कुशवाहा-'समाज में तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकना इनका मकसद'

ममता बनर्जी के फैसले के उलट है उनका बयानः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उनका बयान उनके फैसले के विपरीत दिख रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या ममता बनर्जी के बयान से विपक्षी एकजुटता पर असर पड़ेगा, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसा तो नहीं है. ममता जी ने ऐसा तो कुछ कहा नहीं है, लेकिन उनका जो बयान है, पहले जो उनकी गतिविधि रही है या जो बयान दिया है, उससे उलट है. इस तरह का बयान उन्होंने क्यों दिया कुछ कहा नहीं जा सकता.

कब ममता बनर्जी ने की प्रधानंत्री की तारीफः बंगाल विधानसभा में केंद्रीय जांच एजेंसियों की मनमानी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें कहा गया कि सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई और ईडी की कार्रवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं करवाते हैं. इसके पीछे पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं का हाथ होता है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें. यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है.

जल्द सोनिया गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमारः सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर क्या रणनीति बन रही? इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोनिया जी से मुलाकात होगी. पहले मुलाकात नहीं हो पाई थी. अभी राहुल गांधी यात्रा पर हैं, लेकिन जल्द ही मुलाकात होगी. नीतीश कुमार चार दिनों तक दिल्ली प्रवास पर गए थे और उस दौरान कई नेताओं से मुलाकात हुई थी. सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी, क्योंकि वह देश से बाहर थीं. अब उनके लौटने पर नीतीश कुमार के मिलने की चर्चा शुरू है. लालू प्रसाद यादव ने भी कहा है कि नीतीश कुमार सोनिया गांधी से मिलेंगे और उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि जल्द मुलाकात होगी.

"ममता बनर्जी के बयान से मैं हैरान हूं. वह हमेशा से केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ रही हैं. इसके लिए उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया और अब खुद उनके बयान उनके काम के विपरीत दिख रहा है" - उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता जदयू

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.