पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने फिर से महागठबंधन की एकता पर बयान दिया. हालांकि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के गठबंधन का चेहरा होने के सवाल पर कुशवाहा कन्नी काटते नजर आए.
'औपचारिक मुलाकात'
कुशवाहा और गोहिल की मुलाकात से कई नये राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों की मुलाकात पर यह भी अंदेशा जताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा राजद सुप्रीमो लालू यादव का संदेश शक्ति सिंह गोहिल के जरिए सोनिया गांधी तक पहुंचाने ही सदाकत आश्रम गये थे. हालांकि मुलाकात के बाद रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, किसी खास एजेंडे पर बातचीत नहीं हुई है.
-
पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा @JitanramMajhi @RJDforIndia #NrcInBiharhttps://t.co/AKayeSDtxV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा @JitanramMajhi @RJDforIndia #NrcInBiharhttps://t.co/AKayeSDtxV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019पटना: NRC मुद्दे पर 'हम' ने जेडीयू पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी का विरोध सिर्फ दिखावा @JitanramMajhi @RJDforIndia #NrcInBiharhttps://t.co/AKayeSDtxV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019