ETV Bharat / city

गोहिल और कुशवाहा की मुलाकात, तेजस्वी की दावेदारी पर RLSP प्रमुख ने काटी कन्नी - Shakti Singh Gohil and Upendra Kushwaha meeting news

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने महागठबंधन की एकजुटता का दावा किया. हालांकि तेजस्वी की दावेदारी के सवाल पर गोल-मोल जवाब देते नजर आए.

उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLSP
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:22 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने फिर से महागठबंधन की एकता पर बयान दिया. हालांकि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के गठबंधन का चेहरा होने के सवाल पर कुशवाहा कन्नी काटते नजर आए.

उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLSP

'औपचारिक मुलाकात'
कुशवाहा और गोहिल की मुलाकात से कई नये राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों की मुलाकात पर यह भी अंदेशा जताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा राजद सुप्रीमो लालू यादव का संदेश शक्ति सिंह गोहिल के जरिए सोनिया गांधी तक पहुंचाने ही सदाकत आश्रम गये थे. हालांकि मुलाकात के बाद रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, किसी खास एजेंडे पर बातचीत नहीं हुई है.

तेजस्वी की दावेदारी पर चुप्पीवहीं, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद पर तेजस्वी यादव की दावेदारी के सवाल पर कुशवाहा ने गोल-मोल जवाब दिया. पहले तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर मीडिया के जरिए चर्चा नहीं की जा सकती है. बाद में सभी आपस में बैठकर चर्चा करेंगे और फिर मीडिया को बताएंगे. यह पूछने पर कि महागठबंधन का चेहरा कौन होगा क्या इसपर अब भी चर्चा की जरुरत महसूस की जा रही है? रालोसपा सुप्रीमो ने कोई जवाब नहीं दिया और बचकर जाते दिखे.

पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने फिर से महागठबंधन की एकता पर बयान दिया. हालांकि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के गठबंधन का चेहरा होने के सवाल पर कुशवाहा कन्नी काटते नजर आए.

उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLSP

'औपचारिक मुलाकात'
कुशवाहा और गोहिल की मुलाकात से कई नये राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों की मुलाकात पर यह भी अंदेशा जताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा राजद सुप्रीमो लालू यादव का संदेश शक्ति सिंह गोहिल के जरिए सोनिया गांधी तक पहुंचाने ही सदाकत आश्रम गये थे. हालांकि मुलाकात के बाद रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, किसी खास एजेंडे पर बातचीत नहीं हुई है.

तेजस्वी की दावेदारी पर चुप्पीवहीं, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद पर तेजस्वी यादव की दावेदारी के सवाल पर कुशवाहा ने गोल-मोल जवाब दिया. पहले तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर मीडिया के जरिए चर्चा नहीं की जा सकती है. बाद में सभी आपस में बैठकर चर्चा करेंगे और फिर मीडिया को बताएंगे. यह पूछने पर कि महागठबंधन का चेहरा कौन होगा क्या इसपर अब भी चर्चा की जरुरत महसूस की जा रही है? रालोसपा सुप्रीमो ने कोई जवाब नहीं दिया और बचकर जाते दिखे.
Intro: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा के मुलाकात के बाद बिहार के राजनीति में कई गतिविधियां देखने को मिली रही। एक ओर जहां महागठबंधन आगामी 12 सितंबर को स्वर्गीय डॉ राम मनोहर लोहिया का जयंती मनाने की तैयारी कर रहा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सदाकत आश्रम में 2 दिनों तक मैराथन बैठक की।
बैठक समाप्त होने के बाद गोहिल की मुलाकात उपेंद्र कुशवाहा से भी हुई। कुशवाहा कांग्रेस प्रभारी से मिलने सदाकत आश्रम पहुंचे थे।


Body:कुशवाहा और गोहिल की मुलाकात से कई नये राजनीतिक समीकरण की आहट सुनाई देने लगी है। खबर यह भी रही कि उपेंद्र कुशवाहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का संदेश सोनिया गांधी तक शक्ति सिंह गोहिल के माध्यम से पहुंचाने के लिए सदाकत आश्रम गये थे। हालांकि मुलाकात के बाद रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी। किसी खास एजेंडे पर बातचीत नहीं हुई है।
एक सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि जब भी कोई राजनीत में आता है, तो उसे निजी स्वार्थ छोड़ना ही पड़ता है। दरसअल शक्ति सिंह गोहिल ने गठबंधन के तमाम नेताओं को सत्ता पक्ष से लड़ने के लिए निजी स्वार्थ छोड़ने की सलाह दी।


Conclusion:बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी के चेहरे वाले सवाल पर कुशवाहा कुछ भी कहने से बचते दिखे। उन्होंने कहा इस मामले पर मीडिया में बात करना उचित नहीं है। यह तमाम दलों के नेता के बीच बातचीत कर तय हो जायेगा। अभी किसी व्यक्ति विशेष का नाम महत्वपूर्ण नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.