ETV Bharat / city

Patna AIIMS में 2 नए कोरोना मरीज भर्ती, बिहटा में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:54 PM IST

पटना एम्स में 2 नए कोरोना मरीज को भर्ती (Two New Corona Patients Admitted in Patna AIIMS) किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में कुल 12 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही बिहटा में एक साथ कोरोना के 21 मरीज मिले हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है.

2 नए कोरोना मरीज भर्ती
2 नए कोरोना मरीज भर्ती

पटना: पटना एम्स में नए कोरोना मरीज (Patna Corona Update) इलाज कराने के लिए लगातार आ रहे हैं. मंगलवार को 2 नए कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया है. पटना एम्स में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर का कहर का असर दिखने लगा है. मंगलवार को एम्स में 2 नए कोरोना मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

नये मरीजों में बेलौना भोजपुर के सुरेन्द्र नाथ ओझा और माधुरी कुमारी न्यू जक्कनपुर पटना के शामिल हैं. वहीं, पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स में अब कुल 12 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बीच अब राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड में एक साथ 21 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. जहां, आईआईटी पटना, ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, पीएनबी सहित भिन्न-भिन्न जगहों से 21 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बिहटा के लोगो में कोरोना को लेकर दहशत है.

कोरोना संक्रिमित क्षेत्रों को सील कर उनके इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व आईआईटी पटना में हैदराबाद से आये पीएचडी के स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण पाये गये थे. इसके बाद संस्था द्वारा बरती गई सावधानी से लोगों ने चैन की सांस ली थी. लेकिन, अचानक बिहटा प्रखण्ड स्थित ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखण्ड मुख्यालय, थाना सहित पीएनबी बैंक में पदस्थापित लोगों की जांच की गयी. जिसमें, कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.

रेफरल अस्पताल में जांच के क्रम में पाया गया कि प्रखंड मुख्यालय में छह कर्मी, थाना परिसर में दो कर्मी, पीएनबी बैंक में तीन कर्मी, ईएसआईसी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स सहित पांच लोग एवं एनडीआरएफ कैम्पस में चार जवान कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.

'मंगलवार को कोरोना जांच के क्रम में प्रखंड में कुल 21 लोग नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. उन्हें होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है.' - डॉ कृष्ण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, बिहटा प्रखण्ड

बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना में कोरोना के 522 नए मामले सामने आए. जिनमें 40 से अधिक बच्चों में भी संक्रमण पाया गया है. इन सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. सभी 2 साल से 17 साल के बीच के हैं. राजधानी में एक साथ इतने मामले मिलने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1200 हो गया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में बीते 10 दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? CM नीतीश की CMG के साथ बैठक जारी

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में सीएम नीतीश ने दे दिया संकेत, बिहार में लग सकता है लॉकडाउन!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना एम्स में नए कोरोना मरीज (Patna Corona Update) इलाज कराने के लिए लगातार आ रहे हैं. मंगलवार को 2 नए कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया है. पटना एम्स में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना की तीसरी लहर का कहर का असर दिखने लगा है. मंगलवार को एम्स में 2 नए कोरोना मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

नये मरीजों में बेलौना भोजपुर के सुरेन्द्र नाथ ओझा और माधुरी कुमारी न्यू जक्कनपुर पटना के शामिल हैं. वहीं, पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स में अब कुल 12 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बीच अब राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड में एक साथ 21 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. जहां, आईआईटी पटना, ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, पीएनबी सहित भिन्न-भिन्न जगहों से 21 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बिहटा के लोगो में कोरोना को लेकर दहशत है.

कोरोना संक्रिमित क्षेत्रों को सील कर उनके इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व आईआईटी पटना में हैदराबाद से आये पीएचडी के स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण पाये गये थे. इसके बाद संस्था द्वारा बरती गई सावधानी से लोगों ने चैन की सांस ली थी. लेकिन, अचानक बिहटा प्रखण्ड स्थित ईएसआईसी, एनएसएमसीएच, प्रखण्ड मुख्यालय, थाना सहित पीएनबी बैंक में पदस्थापित लोगों की जांच की गयी. जिसमें, कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.

रेफरल अस्पताल में जांच के क्रम में पाया गया कि प्रखंड मुख्यालय में छह कर्मी, थाना परिसर में दो कर्मी, पीएनबी बैंक में तीन कर्मी, ईएसआईसी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स सहित पांच लोग एवं एनडीआरएफ कैम्पस में चार जवान कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.

'मंगलवार को कोरोना जांच के क्रम में प्रखंड में कुल 21 लोग नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. उन्हें होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है.' - डॉ कृष्ण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, बिहटा प्रखण्ड

बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना में कोरोना के 522 नए मामले सामने आए. जिनमें 40 से अधिक बच्चों में भी संक्रमण पाया गया है. इन सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. सभी 2 साल से 17 साल के बीच के हैं. राजधानी में एक साथ इतने मामले मिलने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1200 हो गया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में बीते 10 दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन या पाबंदी? CM नीतीश की CMG के साथ बैठक जारी

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में सीएम नीतीश ने दे दिया संकेत, बिहार में लग सकता है लॉकडाउन!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.