पटनाः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मुंहबोली जुड़वा बहनें सबा-फराह (Twin Sisters Saba-Farah) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जन्म से ही एक दूसरे से जुड़े दोनों बहनें सबा और फराह की सोमवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए उन्हें पटना के उदयन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया.
इसे भी पढ़ें- जुड़वां बहनें सबा और फराह ने पहली बार किया अपने मत का प्रयोग
मिली जानकारी के मुताबिक सबा-फराह को ब्रेन की समस्या है. हालांकि, डॉक्टरों की टीम अभी इलाज में लगी हुई है. जांच के बाद चीजें साफ हो पाएंगी. बता दें कि राजधानी पटना की रहने वाली सबा और फराह सिर से एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन्हें अपना मुंहबोली बहन मानते हैं. उन्होंने दोनों की वक्त-वक्त पर काफी मदद की है.
दोनों बहनें पटना के राजा बाजार इलाके के समनपुरा में रहती हैं. बता दें कि हर साल सबा-फराह सलमान को राखी भी भेजती हैं. सलमान खान ने दोनों बहनों की
इसे भी पढ़ें- राबड़ी-मीसा के साथ लालू पहुंचे पटना, बड़े बेटे से नहीं हुई मुलाकात, तेजप्रताप बोले- जिम गए हुए थे
फिलहाल, दोनों उदयन अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, बस दोनों बहनों को अस्पताल आने की पुष्टि की है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों बहनों को एमरजेंसी में लाया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP