पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदला गया है. पटना सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. आज शाम 5 बजे तक कैमूर के रास्ते बिहार यास तूफान पहुंचेगा. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.
बालासोर तट से टकराने के बाद कम जोर पड़ा यास
वैसे यास तूफान ओडिशा के बालासोर से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. ऐसे में तबाही का वो मंजर देखने को नहीं मिलेगा जिसका अंदेशा लगाया जा रहा था. बिहार में झारखंड के रास्ते यास प्रवेश करेगा. इससे बांका, भागलपुर, सहित बिहार के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है. बिजली विभाग एलर्ट मोड में है. अस्पतालों में आपूर्ति सामान्य रहे इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : रेल यात्री कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द
बुधवार रात 12 बजे झारखंड में हुआ प्रवेश
यास तूफान बुधवार रात 12 बजे झारखंड में प्रवेश कर गया है. कैमूर जिले के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा. आज शाम 6 बजे के बाद दक्षिण के जिलों में भारी बरसात, आंधी-तूफान, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. साथ ही कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.
मौसम विभाग की चेतावनी
ओडिशा के बालासोर में लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान यास अब बिहार के कई जिलों में कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में 'यास' तूफान का असर, बीच सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़
आज रात और कल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. बिहार में काफी बारिश होगी. आज और कल के लिए झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. तूफान का प्रभाव अभी 36 घंटे रहेगा: राजेंद्र कुमार जेनामनी, IMD वैज्ञानिक
हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा
जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. .वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में 27 और 28 मई को पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर ,भोजपुर, पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण ,सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी ,पूर्णिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.यह भी पढ़ें: राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश