पटना: बिहार सरकार के कई वरीय अधिकारियों का तबादला (Senior IAS officers transferred in Bihar) किया गया है. वहीं, कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. संजीव कुमार सिन्हा मुख्य जांच आयुक्त सामान प्रशासन विभाग की भी जिम्मेवारी दी गई है. बंदना किनी को मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद में तबादला किया गया है. मिहिर कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- राज्य पुलिस सेवा से 4 अफसर बने आईपीएस, इंडक्शन कोर्स की अधिसूचना जारी
श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव बने अरविंद कुमार चौधरी: वहीं, अरविंद कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. अरविंद कुमार चौधरी को श्रम संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है और परीक्षा नियंत्रक बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पटना, जांच आयुक्त सामान प्रशासन विभाग पटना का अतिरिक्त प्रभार ही रहेगा. बाला मुरुगन डी को ग्रामीण विकास विभाग का पूर्ण प्रभार दिया गया है.
सरवन कुमार को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार: बी राजेंद्र को प्रधान सचिव सामान प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सरवन कुमार को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पहले से कृषि विभाग इन्हीं के पास है. मनीष कुमार प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा को तिरुहुत प्रमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गोरखनाथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पूर्णिया का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है, इनके पास कोसी प्रमंडल का भी अतिरिक्त प्रभाव रहेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP