ETV Bharat / city

हाटे बाजारे एक्सप्रेस से 2 करोड़ के सोने की लूट, जानें बिहार की बड़ी खबरें

नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच हाटे बाजारे एक्सप्रेस (13163अप) में स्वर्ण व्यवसायी से 2 किलो के करीब सोने की लूट हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:05 PM IST

TOP 10
TOP 10

1. VIDEO : ड्रग इंस्पेक्टर के घर नोट ही नोट, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
पटना में निगरानी विभाग की टीम ड्रग इंस्पेक्टर के आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Unit Raids on Drug Inspector) कर रही है. इस दौरान पटना स्थित आवास से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. आय से अधिक सपत्ति मामले में पटना के साथ ही गया में भी छापेमारी जारी है.

2.हाटे बाजारे एक्सप्रेस से 2 करोड़ के सोने की लूट, चेन पुलिंग कर AC कोच से Gold ले उड़े लुटेरे
नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच हाटे बजारे एक्सप्रेस (13163अप) में स्वर्ण व्यवसायी से 2 किलो के करीब सोने की लूट हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

3.पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान में आई तकनीकी खराबी, टेक ऑफ से पहले रनवे पर रोका गया
पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर से स्पाइसजेट विमान खराब होने की (SpiceJet Plane Technical Fault at Patna Airport) जानकारी मिल रही है. विमान में यात्री सवार होने के बाद तकनीकी खराबी होने की बात कही जा रही है. विमान की संख्या SG 3724 है. अभी तक कितने यात्री इस विमान से यात्रा कर रहे थे, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

4.तेज प्रताप के लपेटे में वरिष्ठ IAS, कहा- 'जल्द ऑडियो के साथ खुलासा करेंगे'
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक वरिष्ठ आईएएस के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसके कुकर्मों का खुलासा करेंगे. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि उनके पास उस अफसर का ऑडियो और दस्तावेज भी है, जो उसके कुकर्मों को उजागर करेगा.

5.पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'
बिहार के पटना (Crime In Patna) में एक तीन साल की बच्ची के अपहरण करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची को उनके घर में रह रहे किराएदार ने ही 500 रुपये में बेच दिया है. फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

6.BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार शक्ति कुमार निकला JDU का नेता
बीपीएससी पेपर लीक कांड को लेकर पहले से ही बिहार में काफी राजनीति हो रही है. अब इस मामले में और तेजी आएगी. क्योंकि मामले में गिरफ्तार एक आरोपी जेडीयू का नेता निकला है.

7.'शामियाना छेदे छेद हो जाई...जब चली 6 राउंड गोली'.. पूर्व मुखिया का पति ऑउट ऑफ कंट्रोल
खगड़िया: बिहार के खगड़िया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बार डांसर स्टेर पर डांस कर रही है और एक शख्स फायरिंग कर रहा है. फायरिंग करने वाला शख्स छिलकौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया का पति दिनेश यादव है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

8.बांका के बेलहर में हंगामा, बंध्याकरण के बाद महिला की मौत से आक्रोशित थे लोग
बांका जिले में बंध्याकरण बाद महिला की मौत के बाग आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलहर (Community Health Center Belhar) में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बंध्याकरण के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.

9.जातीय जनगणना कराने के फैसले पर JDU की आभार यात्रा, उपेंद्र कुशवाहा और अशोक चौधरी ने कह दी बड़ी बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया है. उनके इस फैसले को लेकर बिहार में उनका आभार व्यक्त (JDU Abhar Yatra) करने के लिए 'आभार यात्रा' निकाली जा रही है. पटना में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी जिसमें कई मंत्री भी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में सीएम का आभार व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की है.

10.बिहार में सशस्त्र बलों की मुस्तैदी से पिछले 5 साल से लगातार नक्सली घटनाओं में कमी
बिहार में नक्सली घटनाओं में कमी (Reduction in Naxali Incidents in Bihar) आई है. बिहार में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साल 2016 में जहां नक्सलियों ने 100 हमले किए थे. वहीं साल 2017 में यह घटकर 71 पर पहुंचा था. 2022 में जून तक 15 नक्सली घटनाएं हुई है, जिसमें 4 पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं भी शामिल हैं.

1. VIDEO : ड्रग इंस्पेक्टर के घर नोट ही नोट, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
पटना में निगरानी विभाग की टीम ड्रग इंस्पेक्टर के आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी (Vigilance Unit Raids on Drug Inspector) कर रही है. इस दौरान पटना स्थित आवास से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. आय से अधिक सपत्ति मामले में पटना के साथ ही गया में भी छापेमारी जारी है.

2.हाटे बाजारे एक्सप्रेस से 2 करोड़ के सोने की लूट, चेन पुलिंग कर AC कोच से Gold ले उड़े लुटेरे
नवगछिया रेल थाना अन्तर्गत काढ़ागोला और बखरी स्टेशन स्टेशन के बीच हाटे बजारे एक्सप्रेस (13163अप) में स्वर्ण व्यवसायी से 2 किलो के करीब सोने की लूट हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं.

3.पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान में आई तकनीकी खराबी, टेक ऑफ से पहले रनवे पर रोका गया
पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर से स्पाइसजेट विमान खराब होने की (SpiceJet Plane Technical Fault at Patna Airport) जानकारी मिल रही है. विमान में यात्री सवार होने के बाद तकनीकी खराबी होने की बात कही जा रही है. विमान की संख्या SG 3724 है. अभी तक कितने यात्री इस विमान से यात्रा कर रहे थे, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

4.तेज प्रताप के लपेटे में वरिष्ठ IAS, कहा- 'जल्द ऑडियो के साथ खुलासा करेंगे'
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक वरिष्ठ आईएएस के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसके कुकर्मों का खुलासा करेंगे. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि उनके पास उस अफसर का ऑडियो और दस्तावेज भी है, जो उसके कुकर्मों को उजागर करेगा.

5.पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'
बिहार के पटना (Crime In Patna) में एक तीन साल की बच्ची के अपहरण करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची को उनके घर में रह रहे किराएदार ने ही 500 रुपये में बेच दिया है. फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

6.BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार शक्ति कुमार निकला JDU का नेता
बीपीएससी पेपर लीक कांड को लेकर पहले से ही बिहार में काफी राजनीति हो रही है. अब इस मामले में और तेजी आएगी. क्योंकि मामले में गिरफ्तार एक आरोपी जेडीयू का नेता निकला है.

7.'शामियाना छेदे छेद हो जाई...जब चली 6 राउंड गोली'.. पूर्व मुखिया का पति ऑउट ऑफ कंट्रोल
खगड़िया: बिहार के खगड़िया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बार डांसर स्टेर पर डांस कर रही है और एक शख्स फायरिंग कर रहा है. फायरिंग करने वाला शख्स छिलकौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया का पति दिनेश यादव है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

8.बांका के बेलहर में हंगामा, बंध्याकरण के बाद महिला की मौत से आक्रोशित थे लोग
बांका जिले में बंध्याकरण बाद महिला की मौत के बाग आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलहर (Community Health Center Belhar) में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बंध्याकरण के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.

9.जातीय जनगणना कराने के फैसले पर JDU की आभार यात्रा, उपेंद्र कुशवाहा और अशोक चौधरी ने कह दी बड़ी बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया है. उनके इस फैसले को लेकर बिहार में उनका आभार व्यक्त (JDU Abhar Yatra) करने के लिए 'आभार यात्रा' निकाली जा रही है. पटना में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी जिसमें कई मंत्री भी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में सीएम का आभार व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की है.

10.बिहार में सशस्त्र बलों की मुस्तैदी से पिछले 5 साल से लगातार नक्सली घटनाओं में कमी
बिहार में नक्सली घटनाओं में कमी (Reduction in Naxali Incidents in Bihar) आई है. बिहार में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साल 2016 में जहां नक्सलियों ने 100 हमले किए थे. वहीं साल 2017 में यह घटकर 71 पर पहुंचा था. 2022 में जून तक 15 नक्सली घटनाएं हुई है, जिसमें 4 पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.