ETV Bharat / city

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news of bihar

बिहार में इन दिनों बिजली की किल्लत पर चर्चा दोबारा शुरू हो गई है. सीएम नीतीश ने भी माना कि उत्पादन पर असर पड़ा है कुछ ना कुछ समस्या जरूर है. तारापुर सीट से नाम वापस लेने वाले संजय कुमार ने कहा कि अब वे आरजेडी (RJD) का हिस्सा हैं. लिहाजा अरुण शाह को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे. वहीं जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को उन्होंने थका हुआ घोड़ा बताया. आगे पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें..

TOP TEN
TOP TEN
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:59 PM IST

बिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति'

बिहार में इन दिनों बिजली की किल्लत पर चर्चा दोबारा शुरू हो गई है. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बिहार में ज्यादा महगें दर पर बिजली मुहैया कराने और कांटी व बरौनी बिजली घर को बंद किए जाने पर सवाल उठाया था. इस सिलसिले में आज जनता दरबार के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से इस मसले पर बात की. जिसमें सीएम नीतीश ने भी माना कि उत्पादन पर असर पड़ा है कुछ ना कुछ समस्या जरूर है.

गजबे है बिहार! पहले अपहरण कर ले जाता है सुनसान जगह... लूटपाट के बाद कहता है- अब अकाउंट में ट्रांसफर करो

अपराधी अपहरण कर लोगों को सुनसान जगह पर ले जाते थे और फिर उनसे लूटपाट करते थे. इतना ही नहीं अपहृत से जबरन ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर भी करवाते थे. बिहार के नालन्दा से ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है.

'लालू का जमाना बीत गया, इतिहास की चीज बनकर रह गए हैं वो'

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) कोई पहली बार बिहार नहीं आ रहे हैं. 2010 में भी सैकड़ों मीटिंग की थी, लेकिन आरजेडी 22 सीटों पर सिमट कर रह गया. उनके प्रचार करने के बावजूद तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में एनडीए (NDA) की ही जीत होगी.

पैसे लेकर नाम वापस लेने के आरोपों पर संजय यादव का पलटवार, कहा- 'थका हुआ घोड़ा हैं राजीव सिंह'

तारापुर सीट से नाम वापस लेने वाले संजय कुमार ने कहा कि अब वे आरजेडी (RJD) का हिस्सा हैं. लिहाजा अरुण शाह को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे. वहीं जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को उन्होंने थका हुआ घोड़ा बताया.

'सर मैं नीतीश कुमार... मेरा ही नाम रखे हुए हैं... हा.. हा.. हा...'
नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में सैकड़ों फरियादी पहुंचे. शिकायत सुनने के दौरान मुख्यमंत्री कई बार हंसी ठहाके भी लगाते नजर खासर. खासकर दो मौके पर जब उनके नाम का ही फरियादी पहुंचा तो नीतीश कुमार खुद को रोक नहीं पाए. हंसकर कहा कि मेरा ही नाम रखे हैं.

तेजस्वी ने बुलाई RJD की बैठक, सभी MLA-MLC और प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उपचुनाव (by-election) की तैयारियों को लेकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी (RJD) की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों के अलावे तमाम विधानसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.

घूस की बात सुन गुस्से से आग बबूला हुए नीतीश, कहा- 'पूरी जांच कराइए, तुरंत एक्शन लीजिए'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में घूस लेने का मामला उजागर किया गया. नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारी को फोन कर मामले में त्वरित कार्रवाई की बात कही.

बाढ़ से राहत को लेकर बोले CM नीतीश-'12 अक्टूबर तक सभी DM नुकसान की रिपोर्ट करेंगे पेश'
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ से राहत को लेकर कहा कि 'सभी जिलों के डीएम को बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक देने के निर्देश दिए थे. हम बाढ़ प्रभावितों के लिए कोई ना कोई इंतजाम करेंगे, कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

शहाबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक
ओसामा शहाब (Osama Shahab) की निकाह (Nikah) जीरादेई प्रखंड के चांद पाली की रहने वाली डॉ. आयशा से ही रही है. इस समारोह में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी सिवान गए हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन व्रत, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग
मौन व्रत (Maun Vrat) के दौरान कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) के आरोपी को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को अबतक मोदी मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जा रहा है. जबतक वे पद पर रहेंगे, पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाएगा.

बिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति'

बिहार में इन दिनों बिजली की किल्लत पर चर्चा दोबारा शुरू हो गई है. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बिहार में ज्यादा महगें दर पर बिजली मुहैया कराने और कांटी व बरौनी बिजली घर को बंद किए जाने पर सवाल उठाया था. इस सिलसिले में आज जनता दरबार के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से इस मसले पर बात की. जिसमें सीएम नीतीश ने भी माना कि उत्पादन पर असर पड़ा है कुछ ना कुछ समस्या जरूर है.

गजबे है बिहार! पहले अपहरण कर ले जाता है सुनसान जगह... लूटपाट के बाद कहता है- अब अकाउंट में ट्रांसफर करो

अपराधी अपहरण कर लोगों को सुनसान जगह पर ले जाते थे और फिर उनसे लूटपाट करते थे. इतना ही नहीं अपहृत से जबरन ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर भी करवाते थे. बिहार के नालन्दा से ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है.

'लालू का जमाना बीत गया, इतिहास की चीज बनकर रह गए हैं वो'

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) कोई पहली बार बिहार नहीं आ रहे हैं. 2010 में भी सैकड़ों मीटिंग की थी, लेकिन आरजेडी 22 सीटों पर सिमट कर रह गया. उनके प्रचार करने के बावजूद तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में एनडीए (NDA) की ही जीत होगी.

पैसे लेकर नाम वापस लेने के आरोपों पर संजय यादव का पलटवार, कहा- 'थका हुआ घोड़ा हैं राजीव सिंह'

तारापुर सीट से नाम वापस लेने वाले संजय कुमार ने कहा कि अब वे आरजेडी (RJD) का हिस्सा हैं. लिहाजा अरुण शाह को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे. वहीं जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को उन्होंने थका हुआ घोड़ा बताया.

'सर मैं नीतीश कुमार... मेरा ही नाम रखे हुए हैं... हा.. हा.. हा...'
नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में सैकड़ों फरियादी पहुंचे. शिकायत सुनने के दौरान मुख्यमंत्री कई बार हंसी ठहाके भी लगाते नजर खासर. खासकर दो मौके पर जब उनके नाम का ही फरियादी पहुंचा तो नीतीश कुमार खुद को रोक नहीं पाए. हंसकर कहा कि मेरा ही नाम रखे हैं.

तेजस्वी ने बुलाई RJD की बैठक, सभी MLA-MLC और प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उपचुनाव (by-election) की तैयारियों को लेकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी (RJD) की अहम बैठक बुलाई है. जिसमें पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों के अलावे तमाम विधानसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.

घूस की बात सुन गुस्से से आग बबूला हुए नीतीश, कहा- 'पूरी जांच कराइए, तुरंत एक्शन लीजिए'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में घूस लेने का मामला उजागर किया गया. नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारी को फोन कर मामले में त्वरित कार्रवाई की बात कही.

बाढ़ से राहत को लेकर बोले CM नीतीश-'12 अक्टूबर तक सभी DM नुकसान की रिपोर्ट करेंगे पेश'
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ से राहत को लेकर कहा कि 'सभी जिलों के डीएम को बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक देने के निर्देश दिए थे. हम बाढ़ प्रभावितों के लिए कोई ना कोई इंतजाम करेंगे, कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

शहाबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी होंगे शरीक
ओसामा शहाब (Osama Shahab) की निकाह (Nikah) जीरादेई प्रखंड के चांद पाली की रहने वाली डॉ. आयशा से ही रही है. इस समारोह में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी सिवान गए हैं.

लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन व्रत, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग
मौन व्रत (Maun Vrat) के दौरान कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Case) के आरोपी को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को अबतक मोदी मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जा रहा है. जबतक वे पद पर रहेंगे, पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.