- Yaas Cyclone: बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, अगले 4 घंटे तक अलर्ट रहने की जरूरत
यास चक्रवाती तूफान का पटना में गहरा प्रभाव देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. - यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी
यास चक्रवाती तूफान (Yaas Cyclone) के कारण पटना में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई है. कोविड अस्पताल बनाए गये कंकड़बाग स्थित जय प्रभा अस्पताल में भी घुटने भर पानी जम गया है. पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. - आज से पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल
2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन (vaccine) के डोज का ट्रायल शुक्रवार से होगा. अस्पताल के अधिकारी के अनुसार ट्रायल के लिए वैक्सीन की डोज अस्पताल को उपलब्ध हो गई है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों को ट्रायल के लिए लाने की अपील की है. - BLACK FUNGUS IN BIHAR: अब तक 265 नए मामले, बीते 24 घंटे में 3 की मौत
बिहार इन दिनों आपदाओं से घिरा है. कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 265 नए मामले मिल चुके हैं, जबकि लगभग 100 की संख्या में इसके संदिग्ध मरीज हैं. - CORONA IN BIHAR: बिहार में कोरोना के 2,568 नए मामले, पटना में 19 की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक ओर जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है वहीं जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस बीच रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है. - छपरा में साइबर फ्रॉड: प्राचार्य के खाते से निकाल लिये 14.55 लाख
बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम (cyber crime) के मामले बढ़ गए हैं. ताजा मामला छपरा जिले का है जहां साइबर अपराधियों ने प्राचार्य के खाते से 14.55 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली है. - बिहार जेल प्रशासन का बड़ा फैसला: अब ट्रूनेट के माध्यम से होगी नए कैदियों की कोरोना जांच
गोपालगंज में एक साथ 200 कैदियों के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए जाने के बाद बिहार जेल प्रशासन (bihar jail administration) ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब बिहार में कैदियों की कोरोना जांच (corona test) ट्रूनेट (truenat) के माध्यम से की जाएगी. - टीकाकारण में नंबर वन बनने पर बोले मंगल पांडे: बिहार के युवा सबसे ज्यादा जिम्मेदार
18 प्लस वालों के टीकाकरण में बिहार के नंबर-1 पर पहुंचने पर इसका श्रेय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने युवाओं काे दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने जिम्मेदारी का परिचय दिया है. - पटनाः पति ने पत्नी से कहा- 50 हजार लाओ नहीं तो जान मार देंगे, तब से महिला का सुराग नहीं
पटना से सटे मनेर थाना अंतर्गत सादिकपुर में एक महिला और उसके बच्चे की दहेज की लालच में हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. - बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, रिकवरी रेट पहुंचा 95.24%
फिलहाल बिहार में 2 फीसदी के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं. यानि 100 लोगों की जांच करने पर 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है.
TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना में जलजमाव
बिहार में चक्रवाती तूफान यास का व्यापक प्रभाव देखा जा रहा है. राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है. पटना के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. कंकड़बाग स्थित जयप्रभा अस्पताल में भी घुटने भर पानी जमा है. इधर पटना एम्स में 2 साल से 18 साल के बच्चों पर को-वैक्सीन का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. टॉप टेन खबरों में जानिए और भी बहुत कुछ...
TOP 10 @11 AM
- Yaas Cyclone: बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, अगले 4 घंटे तक अलर्ट रहने की जरूरत
यास चक्रवाती तूफान का पटना में गहरा प्रभाव देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. - यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी
यास चक्रवाती तूफान (Yaas Cyclone) के कारण पटना में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई है. कोविड अस्पताल बनाए गये कंकड़बाग स्थित जय प्रभा अस्पताल में भी घुटने भर पानी जम गया है. पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. - आज से पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल
2 से 18 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन (vaccine) के डोज का ट्रायल शुक्रवार से होगा. अस्पताल के अधिकारी के अनुसार ट्रायल के लिए वैक्सीन की डोज अस्पताल को उपलब्ध हो गई है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों को ट्रायल के लिए लाने की अपील की है. - BLACK FUNGUS IN BIHAR: अब तक 265 नए मामले, बीते 24 घंटे में 3 की मौत
बिहार इन दिनों आपदाओं से घिरा है. कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 265 नए मामले मिल चुके हैं, जबकि लगभग 100 की संख्या में इसके संदिग्ध मरीज हैं. - CORONA IN BIHAR: बिहार में कोरोना के 2,568 नए मामले, पटना में 19 की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक ओर जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है वहीं जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस बीच रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है. - छपरा में साइबर फ्रॉड: प्राचार्य के खाते से निकाल लिये 14.55 लाख
बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम (cyber crime) के मामले बढ़ गए हैं. ताजा मामला छपरा जिले का है जहां साइबर अपराधियों ने प्राचार्य के खाते से 14.55 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली है. - बिहार जेल प्रशासन का बड़ा फैसला: अब ट्रूनेट के माध्यम से होगी नए कैदियों की कोरोना जांच
गोपालगंज में एक साथ 200 कैदियों के कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए जाने के बाद बिहार जेल प्रशासन (bihar jail administration) ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब बिहार में कैदियों की कोरोना जांच (corona test) ट्रूनेट (truenat) के माध्यम से की जाएगी. - टीकाकारण में नंबर वन बनने पर बोले मंगल पांडे: बिहार के युवा सबसे ज्यादा जिम्मेदार
18 प्लस वालों के टीकाकरण में बिहार के नंबर-1 पर पहुंचने पर इसका श्रेय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने युवाओं काे दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने जिम्मेदारी का परिचय दिया है. - पटनाः पति ने पत्नी से कहा- 50 हजार लाओ नहीं तो जान मार देंगे, तब से महिला का सुराग नहीं
पटना से सटे मनेर थाना अंतर्गत सादिकपुर में एक महिला और उसके बच्चे की दहेज की लालच में हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. - बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, रिकवरी रेट पहुंचा 95.24%
फिलहाल बिहार में 2 फीसदी के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं. यानि 100 लोगों की जांच करने पर 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है.