पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी जारी है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की दरों में आग लगी हुई है. वहीं, असम में पेट्रोल-डीजल 5 रुपये सस्ता हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार सरकार भी असम की तरह पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना जांच घोटाला: संजय जायसवाल ने आंकड़ों के खेल को बताया मानवीय भूल
दरअसल, कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है. कई राज्यों में तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच जाने के बाद यह मसला काफी चर्चा में आ गया है. बिहार में भी डीजल अब 84 रुपये को पार कर गया है। पेट्रोल पहले से ही 90 रुपये लीटर से ऊपर चल रहा है. हालांकि, बिहार में डीजल-पेट्रोल की कीमतें फिलहाल कई राज्यों से कम हैं.
पटना में पेट्रोल-डीजल का रेट
राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब पटना में पेट्रोल का भाव 91.54 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. वहीं अगर डीजल की बात की जाए तो इसकी कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई और अब पटना में डीजल 84.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का वैक्सीन पर सवाल, स्वास्थ्य विभाग का जवाब- पूरी तरह सुरक्षित
असम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
इधर अच्छी खबर असम से मिल रही है. यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपये की कमी हुई है. बताया जा रहा है कि असम सरकार ने एडिशनल टैक्स हटाया है, जिस कारण पेट्रोल-डीजल के भाव में 5 रुपये की कमी आई है. दरअसल, असम सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चरम पर पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए 5 रुपये के अतिरिक्त उपकर (Additional cess) को हटा दिया है. बता दें कि असम में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है.
बिहार में भी होगी कीमत में कमी?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार सरकार भी इस तरह के फैसले लेगी, ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके. क्योंकि जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो यही लगता है कि पेट्रोल जल्द ही शतक लगा देगा.