पटना: पटना के खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ मितन घाट में आयोजित तीन दिवसीय उर्स का आयोजन (Three Day Ursh Fair in Patna) किया गया. इस खानकाह के चौथे शहजादे सूफी संत हजरत सैयद शाह ख्वाजा अमजद हुसैन की 107वां उर्स आयोजित की गई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने हजरत सैयद शाह ख्वाजा अमजद हुसैन के मजार पर चादरपोशी की. चादरपोशी करते हुए उन्होंने कहा कि पटना सिटी सूफी संतों की नगरी रही है, और इस जगह से हमारे पिताजी के साथ-साथ मुझे भी लगाव है. इसीलिए हर उर्स के मौके पर हमारे पिता लालू प्रसाद यादव आया करते थे, लेकिन वे इस समय अस्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें- मनेर शरीफ दरगाह में सूफी महोत्सव का आयोजन, सिंगर अल्ताफ राजा ने बांधा समां
'हर उर्स के मौके पर हमारे पिता लालू प्रसाद यादव आया करते थे, लेकिन वे इस समय अस्वस्थ हैं. उनके नहीं होने के कारण इस जगह पर मैं पहुंचा हूं. मुझे खुशी है कि यहां के हजरत ने मुझे इस काबिल समझा और उर्स के मौके पर आने का मौका दिया. मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं.' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
अमजद हुसैन की 107वां उर्स आयोजित : इस उर्स में दूर-दराज से अकीकतमंदो ने भाग लिया. इस मौके पर खानकाह के सज्जादानशीर सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद मौजूद रहे. इस खानकाह में अमन-चैन कायम करने की दुआ कबूल की जाती है. आज उन्हीं के आशीर्वाद से पटना सिटी में हर कौमी एकता का प्रतीक ये पर्व मनाया जाता है. आज उर्स के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ के चौथे शहजादे हजरत सैयद शाह ख्वाजा अमजद हुसैन के 107वां उर्स पर हर्षों उल्लास का माहौल है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: सूफी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, कार्यक्रम स्थगित करने का मिला सुझाव
ये भी पढ़ें- मनेर सूफी महोत्सव में भड़के भाई वीरेंद्र, बोले- मुझसे मेरा हक छीना गया
ये भी पढ़ें- Sant Kabir Kutir: कबीर जयंती पर हरियाणा के सीएम आवास का नाम हुआ संत कबीर कुटीर