पटना : बिहार की राजधानी में चोरी की ऐसी वारदात (Theft In Patna) हुई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. चोरी करने आए चोर शायद ज्यादा भूखे-प्यासे थे. तभी तो पेट की आग बुझाने के लिए चिकन लॉलीपॉप (Chicken Lollipop) खाए, फिर प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स को हलक के नीचे उतार दिया.
ये भी पढ़ें- गोपाल मंडल पर सियासी बवाल... JDU चुप, RJD बोली- कार्रवाई हुई तो सरकार गिर जाएगी
यह पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां के साईं मंदिर से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद मार्केट में गुरुवार रात को चोर धुसे. शटर काटकर इत्मीनान से तीन दुकानों पर हाथ साफ किया. चोरों ने दुकान से लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ गल्ले में रखे कैश पर भी अपना हाथ साफ किया. इसके बाद दुकान में लगे डीवीआर को भी अपने साथ ले भागे.
''यहां जब हमलोग सुबह में आए तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला. शटर ऊपर तक खुला हुआ था. 4-5 दिन के सेल का लगभग 40-45 हजार कैश गल्ला में रखा हुआ था, उसे लेकर चले गए. स्टोर का लैपटॉप, वाई-फाई ऑपरेटर और डीवीआर भी लेकर चला गया. लगभग डेढ से दो लाख की चोरी हुई है.''- गोलू कुमार, मैनेजर, ग्रॉसरी फॉर यू
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में GF की बर्थडे पार्टी... शराब के नशे में बॉयफ्रेंड के साथ थी युवती, पुलिस पहुंची तो...
''डीवीआर की चोरी हुई है. किचन से चौपर भी लेकर चला गया. पांच हजार कैश लेकर चला गया. कार्टन में 2-3 पीस चिकेन लॉलीपॉप था वो खा लिया, कोल्ड ड्रिंक्स भी पीया. बाथरूम का पानी और गेट खोलकर छोड़ दिया.''- वर्षा कुमारी, कैफे मैनेजर
फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी संदीप सिंह पीड़ित दुकानदारों के आवेदन पर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिए हैं. पर सबसे बड़ी बात यह रही कि इस मार्केट में घुसे चोरों ने घंटों तक उत्पात मचाया, वारदात को अंजाम दिया. मुख्य सड़क पर होने के बाद भी पुलिस के कानों तक आवाज नहीं पहुंची.