पटनाः बिहार में गुरुद्वारा में चोरी का अनूठा मामला सामने आया है. पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) में गुरुद्वारा के सहायक लेखापाल संगत और सेवादार की ओर से गुरुद्वारा में दान पात्र के रुपए की गिनती की जा रही थी. इसी दौरान गुरुद्वारा के सेवादार जगराज सिंह ने रुपये की गिनती करने के दौरान लाखों रुपया अपने पॉकेट में रख (Theft From Donation Box In Gurdwara) लिया. गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में सेवादार की करतूत कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ें-पटना साहिब में 5 करोड़ के आसन पर बवाल, संगतों और सेवादारों ने किया विरोध
"गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से गुरुद्वारा के सेवादार जगराज सिंह को चारी के आरोप में पुलिस को सौंपा गया है. मामले में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति या किसी अन्य व्यक्ति की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी."-चौक थानाध्यक्ष
तलाशी के दौरान पॉकेट से बरामद हुआ कैशः गुरुद्वारा के सेवादार जगराज सिंह के द्वारा चोरी का वाकया सामने आने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पॉकेट से लाखों रुपया कैश बरामद किया गया. मामले की जानकारी सहायक लेखापाल ने प्रबंधक कमेटी के महासचिव को दी. इस दौरान पूरे वारदात की जानकारी चौक पुलिस को मामले के बारे में जानाकी दी गई. चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को लेकर थाना चली गई. पुलिस सेवादार से हिरासत में पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-रोहतास में भगवान के घर में घुस कर चोरों ने तोड़ी मूर्ति, देखें Video