ETV Bharat / city

दूसरे चरण में इन दिग्गजों पर रहेगी नजर, मैदान में नेता प्रतिपक्ष के साथ कई मंत्री - दूसरे चरण में खास चेहरे

बिहार में पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दूसरे चरण में कई ऐसे दिग्गज हैं जिनपर सबकी नजर रहेगी. इस तरह में पूर्व डिप्टी सीएम और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के अलावा कई मंत्री भी शामिल है.

second phase elections of bihar
दूसरे चरण के दिग्गज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 5:58 PM IST

पटना: पहला चरण बीतने के बाद अब दूसरे चरण पर सबकी नजर है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होगा उनमें कई बड़े नाम बड़े चेहरे भी मैदान में हैं. ऐसे ही खास 10 चेहरों पर डालते हैं एक नजर इस विशेष रिपोर्ट के जरिए.

देखें वीडियो

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव
वैशाली जिले की राघोपुर सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को हराया था राघोपुर सीट राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट से लालू यादव और राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुके हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

1995 से 2010 तक यह सीट राजद के कब्जे में रही. हालांकि, वर्ष 2010 में राबड़ी देवी तब जनता दल उम्मीदवार सतीश कुमार से हार गई थी सतीश कुमार अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, और एक बार फिर तेजस्वी का मुकाबला राघोपुर में सतीश कुमार से होगा. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसकी सुनवाई चल रही है.

समस्तीपुर के हसनपुर से तेजप्रताप यादव
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप वर्तमान में वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं इस बार उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र बदल दिया है उनके नए विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में यादव और मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

हसनपुर में तेज प्रताप यादव का मुकाबला वर्तमान विधायक जदयू के राजकुमार राय से है. राजकुमार राय ने 2015 के चुनाव में विनोद चौधरी को हराया था. तेज प्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ विवादों को लेकर चर्चा में रहे प्रताप यादव का ऐश्वर्य के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.

बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी
पुष्पम प्रिया चौधरी पटना की बांकीपुर सीट से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार हैं. वह अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार भी हैं. पुष्पम प्रिया जनता दल यूनाइटेड नेता की संबंधी है, लेकिन वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार प्रचार कर रही हैं.

बिहार में व्यापक बदलाव की बात करने वाली पुष्पम प्रिया का मुकाबला बांकीपुर में वर्तमान बीजेपी विधायक नितिन नवीन से है. बांकीपुर सीट पटना की महत्वपूर्ण शहरी सीटों में से एक है इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र) भी मैदान में हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

मधेपुरा से पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दूसरे चरण में मधेपुरा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मधेपुरा सीट पर पप्पू यादव का मुकाबला बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर से है. इसके अलावा इस सीट पर जदयू के निखिल मंडल भी उम्मीदवार हैं. 2015 में राजद ने तत्कालीन राजद सांसद पप्पू यादव को पार्टी से बाहर कर दिया था. पप्पू यादव माकपा विधायक अजित सरकार की हत्या के आरोप में वर्ष 2008 में उम्र कैद की सजा पाने के बाद लंबे समय तक जेल में रहे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

परसा से चंद्रिका राय
बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर मैदान में है. उनका मुकाबला राजद के छोटे लाल राय से है. चंद्रिका राय परिषद से 6 बार विधायक रह चुके हैं पिछली बार वे राजद के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन अब जदयू में शामिल हो चुके हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

नालंदा से श्रवण कुमार
बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री सावन कुमार नालंदा विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गुंजन पटेल से है.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से बीजेपी के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा से है. पटना साहिब सीट पर नंदकिशोर यादव 1995 से ही बीजेपी के कोटे से विधानसभा सदस्य हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

हथुआ से रामसेवक सिंह
बिहार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह गोपालगंज के हथुआ विधानसभा सीट से जदयू के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला राजद के राजेश कुमार सिंह से है.

दानापुर से रीतलाल यादव

रीतलाल यादव हमेशा से लालू के करीबियों में माने जाते रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रीतलाल यादव को पार्टी में महासचिव का पद दिया था. दानापुर की वर्तमान विधायक आशा सिन्हा के पति की हत्या का आरोप रीतलाल यादव पर ही है. सत्यनारायण सिंह दानापुर के दबंग माने जाते थे जो उस समय भाजपा के नेता भी थे.

special faces in the second phase
रीतलाल पर आरोप की लिस्ट

30 अप्रैल 2003 को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तेल पियावन लाठी घुमाने रैली चल रही थी. इसमें खगोल के जमालुद्दीन चक के पास रीतलाल से बकझक हुई और दिनदहाड़े ही भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा को गोलियों से भून डाला गया.

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से कुमारी मंजू वर्मा
बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा बेगूसराय की चेरिया बरियारपुर सीट से जदयू की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला राजद के राजवंशी महतो से है. मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर से दो बार विधायक रह चुकी हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामला सामने आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दौरान मंजू वर्मा के घर पुलिस ने छापेमारी की थी जिसमें प्रतिबंधित हथियार के साथ कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को जेल जाना पड़ा था बाद में कोर्ट से जमानत मिलने पर वे जेल से बाहर आई.

पटना: पहला चरण बीतने के बाद अब दूसरे चरण पर सबकी नजर है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होगा उनमें कई बड़े नाम बड़े चेहरे भी मैदान में हैं. ऐसे ही खास 10 चेहरों पर डालते हैं एक नजर इस विशेष रिपोर्ट के जरिए.

देखें वीडियो

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव
वैशाली जिले की राघोपुर सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को हराया था राघोपुर सीट राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट से लालू यादव और राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुके हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

1995 से 2010 तक यह सीट राजद के कब्जे में रही. हालांकि, वर्ष 2010 में राबड़ी देवी तब जनता दल उम्मीदवार सतीश कुमार से हार गई थी सतीश कुमार अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, और एक बार फिर तेजस्वी का मुकाबला राघोपुर में सतीश कुमार से होगा. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसकी सुनवाई चल रही है.

समस्तीपुर के हसनपुर से तेजप्रताप यादव
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप वर्तमान में वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं इस बार उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र बदल दिया है उनके नए विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में यादव और मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

हसनपुर में तेज प्रताप यादव का मुकाबला वर्तमान विधायक जदयू के राजकुमार राय से है. राजकुमार राय ने 2015 के चुनाव में विनोद चौधरी को हराया था. तेज प्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ विवादों को लेकर चर्चा में रहे प्रताप यादव का ऐश्वर्य के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.

बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी
पुष्पम प्रिया चौधरी पटना की बांकीपुर सीट से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार हैं. वह अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार भी हैं. पुष्पम प्रिया जनता दल यूनाइटेड नेता की संबंधी है, लेकिन वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार प्रचार कर रही हैं.

बिहार में व्यापक बदलाव की बात करने वाली पुष्पम प्रिया का मुकाबला बांकीपुर में वर्तमान बीजेपी विधायक नितिन नवीन से है. बांकीपुर सीट पटना की महत्वपूर्ण शहरी सीटों में से एक है इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र) भी मैदान में हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

मधेपुरा से पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दूसरे चरण में मधेपुरा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मधेपुरा सीट पर पप्पू यादव का मुकाबला बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर से है. इसके अलावा इस सीट पर जदयू के निखिल मंडल भी उम्मीदवार हैं. 2015 में राजद ने तत्कालीन राजद सांसद पप्पू यादव को पार्टी से बाहर कर दिया था. पप्पू यादव माकपा विधायक अजित सरकार की हत्या के आरोप में वर्ष 2008 में उम्र कैद की सजा पाने के बाद लंबे समय तक जेल में रहे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

परसा से चंद्रिका राय
बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर मैदान में है. उनका मुकाबला राजद के छोटे लाल राय से है. चंद्रिका राय परिषद से 6 बार विधायक रह चुके हैं पिछली बार वे राजद के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन अब जदयू में शामिल हो चुके हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

नालंदा से श्रवण कुमार
बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री सावन कुमार नालंदा विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गुंजन पटेल से है.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से बीजेपी के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा से है. पटना साहिब सीट पर नंदकिशोर यादव 1995 से ही बीजेपी के कोटे से विधानसभा सदस्य हैं.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

हथुआ से रामसेवक सिंह
बिहार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह गोपालगंज के हथुआ विधानसभा सीट से जदयू के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला राजद के राजेश कुमार सिंह से है.

दानापुर से रीतलाल यादव

रीतलाल यादव हमेशा से लालू के करीबियों में माने जाते रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रीतलाल यादव को पार्टी में महासचिव का पद दिया था. दानापुर की वर्तमान विधायक आशा सिन्हा के पति की हत्या का आरोप रीतलाल यादव पर ही है. सत्यनारायण सिंह दानापुर के दबंग माने जाते थे जो उस समय भाजपा के नेता भी थे.

special faces in the second phase
रीतलाल पर आरोप की लिस्ट

30 अप्रैल 2003 को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तेल पियावन लाठी घुमाने रैली चल रही थी. इसमें खगोल के जमालुद्दीन चक के पास रीतलाल से बकझक हुई और दिनदहाड़े ही भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा को गोलियों से भून डाला गया.

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से कुमारी मंजू वर्मा
बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा बेगूसराय की चेरिया बरियारपुर सीट से जदयू की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला राजद के राजवंशी महतो से है. मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर से दो बार विधायक रह चुकी हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामला सामने आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दौरान मंजू वर्मा के घर पुलिस ने छापेमारी की थी जिसमें प्रतिबंधित हथियार के साथ कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को जेल जाना पड़ा था बाद में कोर्ट से जमानत मिलने पर वे जेल से बाहर आई.

Last Updated : Oct 30, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.