पटना: राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को एनएमसीएच (nmch) में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गई. 23 नए संक्रमित मरीजों को एनएमसीएच में भर्ती किया गया है. जबकि,14 स्वस्थ्य मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: अब ऑक्सीजन संकट से मिलेगी मुक्ति, NMCH में फ्रांस की टीम लगा रही प्लांट
कोरोना की दूसरा वेव खतरनाक
दरअसल, कोरोना की दूसरे वेव से हर कोई परेशान है. आए दिन राजधानी पटना में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 23 नए कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है. आज इलाज के दौरान कोरोना ने 10 लोगों को निगल लिया.
अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप
वहीं, कोरोना से लगातार मरीजों की मौत से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मुकुल ने बताया कि इन सभी मरीजों की मौत कोविड समेत अन्य गंभीर बीमारी होने से हुई है.