पटनाः बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. साथ ही इसे लेकर सभी जगह विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में बाहर से आने वाले पुलिसकर्मी आगंतुक और डाक कर्मियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है.
संक्रमण फैलने का खतरा
पुलिस मुख्यालय के पार्किंग में सभी विभाग की तरफ से अस्थाई कार्यालय बनाए गए हैं. जिसमें बाहर से आने वाले डाक पार्सल और आगंतुकों के निवेदन को लिया जा रहा है. जिसके बाद उसे सैनिटाइज करके संबंधित कार्यालयों में पहुंचाया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे.
उठाए जा रहे जरूरी कदम
कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्थित गृह विभाग के कार्यालय में कई कर्मचारी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके मद्देनजर बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति या डाक का प्रवेश पुलिस मुख्यालय में वर्जित कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
173 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अबतक 23 हजार 300 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. साथ ही इससे 173 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसे देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इससे पहले पटना समेत कई अन्य जिलों में कुछ दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. लॉकडाउन को लेकर सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.