ETV Bharat / city

लालू से मिलने तेजस्वी रांची रवाना, नीतीश की 'कप्तानी' पर शाह की मुहर को बताया चालाकी भरा कदम

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी विश्व की सबसे छोटी पार्टी जेडीयू के साथ बिहार में गठबंधन में पिछलग्गू की भूमिका निभा रही है. उन्हें ये चिंता करनी चाहिए कि बिहार में उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 5:16 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कई मुद्दों के लेकर सरकार पर हमला बोला है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अपने पड़ोसियों की मदद नहीं कर सकता, वो दूसरों की क्या बात करेंगे. तेजस्वी ने सुमो को अफवाह मियां बताया.

बीजेपी पर कसा तंज
आरजेडी नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी विश्व की सबसे छोटी पार्टी जेडीयू के साथ बिहार में गठबंधन में पिछलग्गू की भूमिका निभा रही है. उन्हें ये चिंता करनी चाहिए कि बिहार में उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नीतीश की कप्तानी पर मुहर वाले बयान पर भी उन्होंने चुटकी ली और उसे चालाकी भरा करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने चालाकी भरा बयान दिया है. चुनाव में नेतृत्व करना अलग बात है और चुनाव के बाद सीएम बनना अलग बात. अभी तो शुरुआत है, भूमिका बनाई जा रही है. छठ के बाद बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

महागठबंधन की एकता पर मुहर
उपचुनाव में महागठबंधन की एकता पर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ एकजुट है. समस्तीपुर में भी हम एक-दूसरे के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. झारखंड में चुनावी सभा और पिता लालू यादव से मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता, इसलिए चुनावी सभा रद्द करनी पड़ी. उम्मीद है शनिवार को पिता लालू यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ले सकूं. इसके अलावा रांची में रविवार को युवा आरजेडी की बैठक भी है.

सीएम नीतीश कुमार पर हमला
वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भी तेजस्वी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि जलजमाव को लेकर सरकार की कार्रवाई महज दिखावा है. कोई निष्पक्ष जांच नहीं हुई. मुख्य आरोपियों को इस्तीफा दिलवाकर फरार करवा दिया गया. वहीं, दूसरे राज्यों में जेडीयू के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने कटाक्ष किया.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कई मुद्दों के लेकर सरकार पर हमला बोला है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अपने पड़ोसियों की मदद नहीं कर सकता, वो दूसरों की क्या बात करेंगे. तेजस्वी ने सुमो को अफवाह मियां बताया.

बीजेपी पर कसा तंज
आरजेडी नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी विश्व की सबसे छोटी पार्टी जेडीयू के साथ बिहार में गठबंधन में पिछलग्गू की भूमिका निभा रही है. उन्हें ये चिंता करनी चाहिए कि बिहार में उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा तक नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नीतीश की कप्तानी पर मुहर वाले बयान पर भी उन्होंने चुटकी ली और उसे चालाकी भरा करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने चालाकी भरा बयान दिया है. चुनाव में नेतृत्व करना अलग बात है और चुनाव के बाद सीएम बनना अलग बात. अभी तो शुरुआत है, भूमिका बनाई जा रही है. छठ के बाद बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

महागठबंधन की एकता पर मुहर
उपचुनाव में महागठबंधन की एकता पर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ एकजुट है. समस्तीपुर में भी हम एक-दूसरे के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. झारखंड में चुनावी सभा और पिता लालू यादव से मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता, इसलिए चुनावी सभा रद्द करनी पड़ी. उम्मीद है शनिवार को पिता लालू यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ले सकूं. इसके अलावा रांची में रविवार को युवा आरजेडी की बैठक भी है.

सीएम नीतीश कुमार पर हमला
वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भी तेजस्वी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि जलजमाव को लेकर सरकार की कार्रवाई महज दिखावा है. कोई निष्पक्ष जांच नहीं हुई. मुख्य आरोपियों को इस्तीफा दिलवाकर फरार करवा दिया गया. वहीं, दूसरे राज्यों में जेडीयू के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने कटाक्ष किया.

Intro: एंकर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए रवाना

सुशील मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी ने कहा कि हमने समस्तीपुर में हमने चुनावी प्रचार किया, हम लोग मजबूती के साथ एकजुट है सुशील मोदी के बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है वो अफवाह मियां है उनको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे व्यक्ति जो अपने परोसियों को छोड़ कर बाढ़ में चले गए वो दूसरों की करता बात करेंगे.

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सबसे छोटी पार्टी के साथ बिहार में गठबंधन में है और पिछलग्गू है. ये तो बीजेपी को चिंता करनी चाहिए कि बिहार में उनके पास चेहरा नहीं है. चुनाव में नेतृत्व करना अलग बात है और चुनाव के बाद सीएम बनना अलग बात है. अमित शाह ने चालाकी भरा बयान दिया है. अभी तो शुरुआत है. आप देखिएगा छठ बाद किस तरह बिहार में राष्ट्र पति शासन लागू होगा.

हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता, इसलिए चुनावी सभा कैंसल करना पड़ा. उम्मीद है आज पिता लालू जी से मुलाकात हो जाए. और कल रांची में यूवा आरजेडी की बैठक है.

बिहार के लोग परेशान हैं. बिहार में हाहाकार मचा हुआ है.

नीतीश कुमार की हिम्मत अकेले चुनाव लड़ने की नहीं है. चेहरा खत्म हो गया हैBody:तेजस्वि यादव ने कई और मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेराConclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.