पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनपीआर, एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाया. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला.
'आरएसएस के एजेंडे पर चल रहे हैं सीएम'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरएसएस के रंग में रंग जाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अपनी स्पष्ट राय दें. मुख्यमंत्री ने आज कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. सीएम नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है. जब देश जल रहा होता है तब नीतीश चुप्पी साध लेते हैं.
'थक चुके हैं नीतीश कुमार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहा करते थे कि आरएसएस बहुत खतरनाक है. लेकिन आज वे खुद आरएसएस के रंग में रंग गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र भी हो गई है उन्होंने अपनी जिंदगी तो जी ली है. अब उन्हें आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए. मुझे दुख हुआ सीएम नीतीश के पास कोई जवाब नहीं है, उन्हें देखकर लग रहा है कि वह अब थक चुके हैं.