पटना: नवरात्रि में अष्टमी तिथि को महाष्टमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की महागौरी के रूप में पूजा होती है. इस दिन देवी के अस्त्रों के रुप में पूजा होती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आपके सभी दुखों को दूर करती हैं. नवरात्रि (Durga Puja 2022) के मौके पर साेमवार काे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) अगमकुआं शीतला मंदिर एवं शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे (Tejashwi Yadav worshiped at Patan Devi Temple). जहां उन्होंने माता शीतला के दरबार तथा शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर में पूजा अर्चना की.
इसे भी पढ़ेंः Maha Ashtami 2022: तिलडीहा दुर्गामंदिर में दर्शन के लिए देर रात से ही लाइन में खड़े रहे श्रद्धालु
राज्य में अमन-चैन की कामना कीः माता से बिहार में अमन-चैन तथा समृद्ध बिहार की कामना की. इस दौरान के मंदिर के आसपास काफी भीड़ लगी थी. उनके समर्थकों में काफी उत्साह था. तेजस्वी यादव ने नवरात्र के मौके पर सभी बिहार वासियों को अपनी ओर से नवरात्र की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि माता से हम लोगों का पुराना रिश्ता है. बचपन से ही आज तक हर साल नवरात्र के मौके पर माता के दरबार में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही बिहार के लोगों को स्वस्थ एवम उनकी बेहतर आयु की मंगल कामना करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः 70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव
"माता से हम लोगों का पुराना रिश्ता है. बचपन से ही आज तक हर साल नवरात्र के मौके पर माता के दरबार में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते हैं. बिहार के लोगों को स्वस्थ एवम उनकी बेहतर आयु की मंगल कामना करते हैं"-तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री