ETV Bharat / city

UP में 'साइकिल' की सवारी करेंगे नेता प्रतिपक्ष, SP ने जताया आभार तो बोली BJP- अखिलेश के अंगने में तेजस्वी का क्या काम? - पटना न्यूज

अब 'लालटेन' लेकर 'साइकिल' चलाएंगे तेजस्वी. जी हां, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अखिलेश यादव के लिए कई जगहों पर वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसमें लालू यादव भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने तेजस्वी का आभार जताया है, जबकि बीजेपी ने पूछा है कि अखिलेश से बड़े नेता हैं क्या तेजस्वी. आखिर अखिलेश के अंगने में तेजस्वी का क्या काम है?

अखिलेश यादव के लिए तेजस्वी प्रचार करेंगे
अखिलेश यादव के लिए तेजस्वी प्रचार करेंगे
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 5:58 PM IST

पटना: इन दिनों देश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सियासी लड़ाई. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अखिलेश और योगी के बीच अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी चर्चा में हैं, वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. पटना में पोस्टर लगाकर सपा ने बिना शर्त समर्थन के लिए उनका आभार जताया है. साथ ही दावा किया है कि यूपी में इस बार बीजेपी की विदाई तय है.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : हाई डिमांड में तेजस्वी यादव, अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करने UP जाएंगे नेता प्रतिपक्ष

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल का कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है. हर फेज में समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव को वर्चुअल रैली के लिए आमंत्रित करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है. आरजेडी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली वर्चुअल रैली के लिए भी हमने उनको न्योता भेजा है.

"फर्स्ट फेज में खतौली, मुजफ्फरनगर, शामली और सोनभद्र में तेजस्वी यादव की रैली आयोजित होगी. अगर लालू यादव जी की तबीयत ठीक रही तो कोशिश करेंगे कि उनको भी प्रचार के लिए बुलाएंगे. हमलोग आरजेडी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने यूपी में बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है"- धर्मवीर यादव, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी)

हालांकि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और आरजेडी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी सपा नेता अखिलेश यादव से बड़े नेता हैं. अखिलेश यादव के अंगने में भला तेजस्वी का क्या काम है. बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी के लिए तेजस्वी यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं.

"अखिलेश यादव के अंगने में भला तेजस्वी यादव का क्या काम है. वे सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी के लिए यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं. मैं आरजेडी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या अखिलेश से बड़ नेता हैं तेजस्वी. क्या मुलायम सिंह की राजनीति कहीं से भी लालू यादव की राजनीति से कम रही है. तेजस्वी वहां केवल अखिलेश के पीछे-पीछे घूमेंगे"- निखिल आनंद, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

वहीं यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए तेजस्वी प्रचार करेंगे (Tejashwi Will Campaign For Akhilesh Yadav), इस बात से आरजेडी के नेता काफी उत्साहित हैं. बीजेपी के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा ही दावा बीजेपी के नेता पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भी कर रहे थे, परिणाम देश को पता है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के लिए नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव प्रचार किया था. वहां बीजेपी का क्या हाल हुआ, यह सबको पता है. झारखंड का भी उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में अपने दम पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. अब वे यूपी में अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे और यूपी से बीजेपी की इस बार विदाई तय है.

"पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के लिए नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव प्रचार किया था. वहां बीजेपी का क्या हाल हुआ, यह सबको पता है. झारखंड में भी हमने बीजेपी को सत्ता से हटा दिया. वहीं, बिहार में अपने दम पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. अब वे यूपी में अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे और यूपी से भी बीजेपी की इस बार विदाई हो जाएगी"- मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: RJD ने किया अखिलेश यादव की जीत का दावा, कहा- जनता बना चुकी है मन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर फेज में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार की चर्चा है. खराब स्वास्थ्य के चलते लालू यादव की जगह तेजस्वी यादव को ही समाजवादी पार्टी चुनाव प्रचार में तरजीह दे रही है. सपा नेता इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं कि पहले फेज में कम से कम चार से पांच जगह पर तेजस्वी यादव वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे और आगे हर फेज में समाजवादी पार्टी आरजेडी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तेजस्वी यादव को वर्चुअल या एक्चुअल रैली में प्रचार के लिए आमंत्रित करेगी. अब देखना है कि बिहार में अपनी पार्टी को नंबर वन पार्टी बनाने वाले तेजस्वी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के कितना काम आते हैं और क्या तेजस्वी के सहयोग से अखिलेश उत्तर प्रदेश में सरकार बना पाते हैं.

ये भी पढ़ें: आरजेडी ने जेडीयू पर हमला बोला, पूछा- BJP के समर्थन से सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार UP में कैसे करेंगे विरोध?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: इन दिनों देश की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सियासी लड़ाई. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर अखिलेश और योगी के बीच अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी चर्चा में हैं, वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. पटना में पोस्टर लगाकर सपा ने बिना शर्त समर्थन के लिए उनका आभार जताया है. साथ ही दावा किया है कि यूपी में इस बार बीजेपी की विदाई तय है.

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : हाई डिमांड में तेजस्वी यादव, अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करने UP जाएंगे नेता प्रतिपक्ष

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल का कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है. हर फेज में समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव को वर्चुअल रैली के लिए आमंत्रित करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है. आरजेडी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को होने वाली वर्चुअल रैली के लिए भी हमने उनको न्योता भेजा है.

"फर्स्ट फेज में खतौली, मुजफ्फरनगर, शामली और सोनभद्र में तेजस्वी यादव की रैली आयोजित होगी. अगर लालू यादव जी की तबीयत ठीक रही तो कोशिश करेंगे कि उनको भी प्रचार के लिए बुलाएंगे. हमलोग आरजेडी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने यूपी में बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है"- धर्मवीर यादव, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (लोहिया वाहिनी)

हालांकि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और आरजेडी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी सपा नेता अखिलेश यादव से बड़े नेता हैं. अखिलेश यादव के अंगने में भला तेजस्वी का क्या काम है. बीजेपी नेता ने कहा कि सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी के लिए तेजस्वी यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं.

"अखिलेश यादव के अंगने में भला तेजस्वी यादव का क्या काम है. वे सिर्फ फोटो ऑपरच्यूनिटी के लिए यूपी चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं. मैं आरजेडी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या अखिलेश से बड़ नेता हैं तेजस्वी. क्या मुलायम सिंह की राजनीति कहीं से भी लालू यादव की राजनीति से कम रही है. तेजस्वी वहां केवल अखिलेश के पीछे-पीछे घूमेंगे"- निखिल आनंद, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

वहीं यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए तेजस्वी प्रचार करेंगे (Tejashwi Will Campaign For Akhilesh Yadav), इस बात से आरजेडी के नेता काफी उत्साहित हैं. बीजेपी के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा ही दावा बीजेपी के नेता पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भी कर रहे थे, परिणाम देश को पता है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के लिए नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव प्रचार किया था. वहां बीजेपी का क्या हाल हुआ, यह सबको पता है. झारखंड का भी उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में अपने दम पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. अब वे यूपी में अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे और यूपी से बीजेपी की इस बार विदाई तय है.

"पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के लिए नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव प्रचार किया था. वहां बीजेपी का क्या हाल हुआ, यह सबको पता है. झारखंड में भी हमने बीजेपी को सत्ता से हटा दिया. वहीं, बिहार में अपने दम पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. अब वे यूपी में अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे और यूपी से भी बीजेपी की इस बार विदाई हो जाएगी"- मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: RJD ने किया अखिलेश यादव की जीत का दावा, कहा- जनता बना चुकी है मन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर फेज में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार की चर्चा है. खराब स्वास्थ्य के चलते लालू यादव की जगह तेजस्वी यादव को ही समाजवादी पार्टी चुनाव प्रचार में तरजीह दे रही है. सपा नेता इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं कि पहले फेज में कम से कम चार से पांच जगह पर तेजस्वी यादव वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे और आगे हर फेज में समाजवादी पार्टी आरजेडी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तेजस्वी यादव को वर्चुअल या एक्चुअल रैली में प्रचार के लिए आमंत्रित करेगी. अब देखना है कि बिहार में अपनी पार्टी को नंबर वन पार्टी बनाने वाले तेजस्वी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के कितना काम आते हैं और क्या तेजस्वी के सहयोग से अखिलेश उत्तर प्रदेश में सरकार बना पाते हैं.

ये भी पढ़ें: आरजेडी ने जेडीयू पर हमला बोला, पूछा- BJP के समर्थन से सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार UP में कैसे करेंगे विरोध?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 22, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.