पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. तेजस्वी यादव ने सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए है. विपक्ष चाहता था कि सत्र का समय बढ़ाकर जातिगत जनगणना पर विमर्श किया जाए.
सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
दरअसल, बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष जातिगत जनगणना को लेकर सत्र की अवधि बढ़ाना चाहता था. इसे लेकर मांग भी की गई. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया.
डबल इंजन की सरकार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. जातिगत जनगणना के मुद्दे पर हम सदन के अंदर विमर्श चाहते थे. लेकिन सरकार ने इसे टाल दिया. अगर सरकार की मंशा ठीक है तो इसी सत्र की अवधि को क्यों नहीं बढ़ा दिया गया.