पटना: लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही विदेश (Tejashwi Yadav Foreign Tour) जा सकते हैं. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में उनके खिलाफ चल रही जांच के बीच ED ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट लौटा दिया है. अब तेजस्वी यादव पत्नी रेचल उर्फ राजश्री हनीमून पर जा सकते हैं. उन्होंने पासपोर्ट वापसी की अपील की थी. अब पासपोर्ट मिलने के बाद वे पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे और सारी प्रक्रिया पूरी की.
यह भी पढ़ें- पासपोर्ट के इंतजार में तेजस्वी, कोर्ट से मिली इजाजत तो हनीमून मनाने विदेश जाएंगे नेता प्रतिपक्ष
सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में ही तेजस्वी यादव पत्नी रेचल उर्फ राजश्री हनीमून के लिए विदेश जाएंगे. तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिये पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Passport Of Tejashwi Yadav) पहुंचे थे, जहां तेजस्वी यादव ने पासपोर्ट रिन्यू से जुड़ी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली. पासपोर्ट ऑफिस से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात भी की.
उन्होंने कहा कि उनका पासपोर्ट रिन्यू हो गया है. हालांकि जब मीडियाकर्मियों ने तेजस्वी से पूछा कि क्या आप अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर जा रहे हैं, तो तेजस्वी इस सवाल को नजरअंदाज करते दिखे. बस इतना कहा कि हर साल हमारा पासपोर्ट रिन्यू होता है.
जानकारी दें कि नेता प्रतिपक्ष अपने पासपोर्ट का रिन्यूअल कराने पटना आने वाले हैं. यह खबर ईटीवी भारत ने सबसे पहले आपके सामने रूबरू करायी थी. हमने बताया था कि ईडी ने तेजस्वी यादव की अर्जी पर उनका पासपोर्ट वापस कर दिया है. अब वह रिन्यूअल के लिए पटना आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में वे विदेश जाएंगे. फिलहाल सिंगापुर में अपनी बहन रोहिणी आचार्य के पास जाने का उनका कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें- गुलाब की पंखुड़ियों के बीच तेजस्वी को चम्मच से खाना खिला रहीं राजश्री, देखें तस्वीरें
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP