पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog report) को लेकर सरकार पर हमला (Tejashwi Yadav attacked Nitish kumar government) बोला है. उन्होंने कहा है कि तमाम रिपोर्ट के बावजूद बिहार की एनडीए सरकार (NDA government of Bihar) अपनी गलतियां स्वीकार करने को तैयार नहीं है. इधर, पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि कोरोना की वजह से जो काम अधूरे रह गए थे, सरकार उन्हें जल्द पूरा करेगी. बेहतर हो कि तेजस्वी यादव अपनी सरकार के कार्यकाल को भी याद कर लें.
ये भी पढ़ें: पटना में एम्बुलेंस चालक ने की दारोगा को कुचलने की कोशिश, जमकर हुई धुनाई
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश-विदेश के सभी प्रतिष्ठित मूल्यांकन व मानक संस्थानों जैसे नीति आयोग, सीएजी (CAG), एनसीआरबी (NCRB), एनएचआरएम (NHRM), एनएफएचएस (NFHS), एनएसएसओ (NSSO), सीपीसीबी (CPCB), डब्ल्यूएचओ (WHO), यूएन (UN) इत्यादि ने बिहार के बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, गरीबी, बेरोजगारी, शराबबंदी, भ्रष्टाचार, पलायन, प्रदूषण, सत्तत विकास सहित अनेक सूचकांकों से संबंधित वैज्ञानिक रूप से शोध कर रिपोर्ट्स पेश की है. लेकिन बकौल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और भाजपा सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं. केवल और केवल वो और उनकी मुहजबानी वाली रिपोर्ट्स ही शास्वत सत्य है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार की मानक संस्थाएं ही आंकड़ों और साक्ष्य सहित इनकी 16 वर्षों की विफलता एवं कागजी विकास को आइना दिखा रही हैं. फिर भी अहंकार में डूबी एनडीए सरकार अपनी गलतियों को मानने के लिए तैयार नहीं है. ये विपक्ष के नहीं, सरकार और उनकी एजेंसियों के ही आंकड़े हैं.
ये भी पढ़ें: सासाराम नगर आयुक्त के आवास पर निगरानी का छापा, 15 लाख कैश और सोना बरामद
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो अपनी गलती ही स्वीकार नहीं करेगा, वह उन खामियों को दूर कैसे करेगा? उन्होंने कहा कि 30-40 वर्ष के भूतकाल में डूबे रहने वाले मुखिया को वर्तमान के आंकड़ों के साथ भविष्य, वर्तमान एवं अपने भूत के 16 वर्षों का आंकलन अवश्य करना चाहिए कि उन्होंने उदारीकरण के बाद भी बिहार को सबसे फिसड्डी राज्य क्यों बनाया हुआ है?
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से विकास कार्य प्रभावित हुआ है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है लेकिन जो काम अधूरे रह गए हैं, वह समय रहते पूरे हो जाएंगे. विनोद शर्मा ने कहा कि एक बार तेजस्वी यादव को राजद कार्यकाल को भी याद कर लेना चाहिए. यह देखना चाहिए कि एनडीए सरकार ने जो कर दिखाया है, क्या वह अपने 15 साल में कर सके.
ये भी पढ़ें: पटनासिटी में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े घर में घुसकर शख्स की गोली मारकर हत्या
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप