ETV Bharat / city

डिप्टी CM ने फार्मासिस्ट की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, कहा- उनके बिना इलाज संभव नहीं - दवा का जन्मदाता

विश्व फार्मासिस्ट दिवस (world Pharmacist Day) पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि मेडिसिन जगत में फार्मासिस्ट बेहद अहम होते हैं. दवा के जन्मदाता हैं, इनके बिना तो इलाज ही संभव नहीं है.

Government Institute of Pharmacy
Government Institute of Pharmacy
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:23 PM IST

पटना: विश्व फार्मासिस्ट दिवस (world Pharmacist Day) पर बिहार की राजधानी पटना (Patna) के अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान (Government Institute of Pharmacy) में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि डॉक्टरों के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट का अहम योगदान होता है. लिहाजा इनके लिए जो भी बेहतर हो पाएगा, सरकारी करेगी.

ये भी पढ़ें: आरोपों में घिरे तारकिशोर का तेजस्वी पर पलटवार, 'पहले अपनी छवि को स्वच्छ बनाएं, फिर बताएं'

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर पटना सिटी के अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) और स्थानीय बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव (Nandkishore Yadav) शामिल हुए. जबकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़े.

देखें रिपोर्ट

कार्यक्रम में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कई विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही लोगों के जीवन में फार्मासिस्ट की कितनी उपयोगिता है और वे जीवन रक्षक भी हैं, उस विषय पर भी चर्चा की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट वास्तव में डॉक्टर और मरीज के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. जो दवा का सही उपयोग, दवा की गुणवक्ता और दवा की सही मात्रा के संबंध में लोगो को सही जानकारी देता है. इसके साथ ही मरीजों को नकली और एक्सपायरी दवा से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय

इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने फार्मासिस्ट छात्रों को बधाई दी और फार्मासिस्ट के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि उनके सामने कई मांगों को रखा गया है. सरकार उनकी मांगों पर जरूर विचार करेगी. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने उत्कृष्ट फार्मासिस्ट छात्रों को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया.

पटना: विश्व फार्मासिस्ट दिवस (world Pharmacist Day) पर बिहार की राजधानी पटना (Patna) के अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान (Government Institute of Pharmacy) में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि डॉक्टरों के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट का अहम योगदान होता है. लिहाजा इनके लिए जो भी बेहतर हो पाएगा, सरकारी करेगी.

ये भी पढ़ें: आरोपों में घिरे तारकिशोर का तेजस्वी पर पलटवार, 'पहले अपनी छवि को स्वच्छ बनाएं, फिर बताएं'

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर पटना सिटी के अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) और स्थानीय बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव (Nandkishore Yadav) शामिल हुए. जबकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़े.

देखें रिपोर्ट

कार्यक्रम में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कई विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही लोगों के जीवन में फार्मासिस्ट की कितनी उपयोगिता है और वे जीवन रक्षक भी हैं, उस विषय पर भी चर्चा की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट वास्तव में डॉक्टर और मरीज के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. जो दवा का सही उपयोग, दवा की गुणवक्ता और दवा की सही मात्रा के संबंध में लोगो को सही जानकारी देता है. इसके साथ ही मरीजों को नकली और एक्सपायरी दवा से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय

इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने फार्मासिस्ट छात्रों को बधाई दी और फार्मासिस्ट के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि उनके सामने कई मांगों को रखा गया है. सरकार उनकी मांगों पर जरूर विचार करेगी. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने उत्कृष्ट फार्मासिस्ट छात्रों को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.