ETV Bharat / city

मृत व्यवसायी के परिजनों से मिले तेजस्वी, कहा- CM पहले 'अपराध खत्म करो' फिर यात्रा पर निकलें

हरिहर हत्याकांड मामले में तेजस्वी यादव मृतक के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने संबंधित आला अधिकारियों से जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करने और इलाके में एक चेक पोस्ट बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

patna
तेजस्वी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:38 PM IST

पटना: राजधानी में बेलगाम अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक व्यवसायी की हत्या कर दी थी. यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा इलाके का है. राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को मृत व्यवसायी हरिहर के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे.

परिजनों से मिले तेजस्वी यादव
मृतक की पत्नी और परिजनों से मिलकर तेजस्वी यादव ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस मामले से संबंधित आला अधिकारियों को फोन लगाकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात कही. इस इलाके के अन्य व्यवसायियों ने भी तेजस्वी यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई. इस बात को लेकर राजद नेता ने अधिकारियों को इस इलाके में एक चेक पोस्ट बनाने की भी बात कही.

पीड़ित व्यवसायी के आवास पर तेजस्वी यादव

बिहार सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो अपराधी रात में अपराध किया करते थे. लेकिन, अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े अपराध करने से भी नहीं हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास होम डिपार्टमेंट है, जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाता है. इसके कंट्रोल की जिम्मेदारी भी सीएम की है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के हरियाली यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार को 'अपराध खत्म करो' यात्रा पर निकलना चाहिए, उसके बाद अन्य किसी यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए.

patna
परिजनों से मिलते तेजस्वी यादव

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र में दो पुलवा शिवपथ इलाके में कुछ अपराधी एक टेक्सटाइल शॉप में घुसे और व्यवसायी हरिहर की हत्या कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर और वारदात का वीडियो मिला है.

यह भी पढे़ं- बेलगाम अपराधियों ने दुकान में घुसकर यूं मारी कारोबारी को गोली, देखें VIDEO

पटना: राजधानी में बेलगाम अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक व्यवसायी की हत्या कर दी थी. यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा इलाके का है. राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को मृत व्यवसायी हरिहर के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे.

परिजनों से मिले तेजस्वी यादव
मृतक की पत्नी और परिजनों से मिलकर तेजस्वी यादव ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस मामले से संबंधित आला अधिकारियों को फोन लगाकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात कही. इस इलाके के अन्य व्यवसायियों ने भी तेजस्वी यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई. इस बात को लेकर राजद नेता ने अधिकारियों को इस इलाके में एक चेक पोस्ट बनाने की भी बात कही.

पीड़ित व्यवसायी के आवास पर तेजस्वी यादव

बिहार सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो अपराधी रात में अपराध किया करते थे. लेकिन, अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े अपराध करने से भी नहीं हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास होम डिपार्टमेंट है, जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाता है. इसके कंट्रोल की जिम्मेदारी भी सीएम की है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के हरियाली यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार को 'अपराध खत्म करो' यात्रा पर निकलना चाहिए, उसके बाद अन्य किसी यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए.

patna
परिजनों से मिलते तेजस्वी यादव

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र में दो पुलवा शिवपथ इलाके में कुछ अपराधी एक टेक्सटाइल शॉप में घुसे और व्यवसायी हरिहर की हत्या कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर और वारदात का वीडियो मिला है.

यह भी पढे़ं- बेलगाम अपराधियों ने दुकान में घुसकर यूं मारी कारोबारी को गोली, देखें VIDEO

Intro:जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा इलाके के एक व्यवसाई की हत्या सोमवार की सुबह कर दी थी और इस मामले में कहीं न कहीं लूट के दौरान व्यवसाई की हत्या होने के साथ उस व्यवसाई के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए मिले हैं और आज मृतक व्यवसाई के परिजनों से मिलने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव उनके आवास पहुंचे और बिहार में बढ़ रहे अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा...Body:मृतक की पत्नी और परिजनों से मिलकर तेजस्वी ने उन्हें ढांढस बंधाया है और इसके साथ ही उन्होंने इस मामले मैं संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को लेकर कई आला अधिकारियों से फोन पर भी बात की है वही तेजस्वी के जक्कनपुर दो पुलवा इलाके में पहुंचने की खबर मिलते ही उस इलाके में मौजूद व्यवसायियों ने तेजस्वी से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई,मौके पर मौजूद तेजस्वी यादव ने तुरंत इस मामले को लेकर प्रशासनिक विभाग के आला अधिकारियों को फोन करके यह अनुरोध किया कि इस इलाके में भी एक चेक पोस्ट बनाया जाए जिससे व्यापारियों में व्याप्त डर का माहौल खत्म हो वही पीड़ित पक्ष से मिलकर तेजस्वी ने उन लोगों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और साथ ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है.Conclusion:इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो अपराधी रातों में निकल कर अपराध किया करते थे पर अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े अपराध करने से भी नहीं हिचकते नीतीश कुमार के शासन में अपराधी बेखौफ होकर अपराधियों को टारगेट कर रहे हैं और मुख्यमंत्री खुद अपने पास होम डिपार्टमेंट रखे हुए हैं जिसके तहत लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाता है और लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बनती है और मुख्यमंत्री हरियाली यात्रा पर निकले तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी ने कहा हरियाली यात्रा से पहले बिहार में चल रहे अपराधी खत्म करो यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए...
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.