पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangaana CM KCR) बिहार दौरे पर आए और उन्होंने ग्लवान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सहायता राशि दी. साथ ही आंध्र प्रदेश में कई मजदूरों की मौत हो गई थी, उन मजदूरों के परिजनों को भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सहायता राशि दी और उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. भाजपा सांसद सुशील मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के दौरे पर सवाल खड़े किए (Sushil Modi Target Telangaana CM KCR) हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे, आज वो गलवान के शहीदों को नमन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं
'पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया लेकिन नीतीश कुमार को यह सब नहीं दिख रहा है और वह केंद्र की आलोचना कर रहे हैं, अगर वाकई सीएम नीतीश कुमार और के चंद्रशेखर राव में हिम्मत है तो हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ कर दिखाएं' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
सुशील मोदी ने KCR पर कसा तंज : गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर (Telangana CM KCR Bihar Visit) आए थे. इस दौरान पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. केसीआर ने कहा कि- 'आज बड़े भाई नीतीश कुमार से बात हुई है. कई चीजों पर सहमति बनी है. बीजेपी सरकार को बाहर करना है, क्योंकि पिछले आठ सालों में देश में किसी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. केसीआर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए इतना कभी नहीं गिरा था. देश का कर्ज बढ़ गया है. महंगाई से लोग परेशान हैं. केंद्र सरकार ने नारा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है. केंद्र सरकार की नीति के कारण देश में हर क्षेत्र में नुकसान हुआ है. पीएम मोदी जी ने 2020 तक सबको घर की बात की थी, लेकिन क्या सभी को घर मिल गया है?.'
बीजेपी पर केसीआर का हमला: हालांकि नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी (Nitish Kumar PM candidature) पर उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा. तेलंगाना सीएम ने कहा कि चीन हमसे काफी आगे निकल गया और हम कहां हैं. आज चीन अमेरिका को टक्कर दे रहा है. केसीआर ने कहा कि इनका (बीजेपी) योगदान क्या है कि देश को बेचने में लगे हैं. एलआईसी को क्यों बेच रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये लोग कमजोर लोगों को डराते हैं. तेलंगाना सीएम ने कहा कि पीएम मोदी को अमेरिका चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये था लेकिन कह दिया कि अबकी बार ट्रम्प सरकार. वहीं, नीतीश कुमार के नेता चुनने पर केसीआर ने कहा कि अभी हम लोग बातचीत करेंगे. नेता का हमलोग चुनाव करेंगे. हड़बड़ी क्या है.