पटना: कश्मीर में आतंकवादी के गोली के शिकार (People killed by Terrorists in Kashmir) हुए अररिया के दो लोगों का शव मंगलवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) लाया गया. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि घटना से वो काफी दुखी हैं.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में मारे गए 2 श्रमिकों का पार्थिव शरीर लाया गया पटना, Dy. CM ने परिजनों को दी सांत्वना
'पीड़ित परिवार के आश्रितों को जम्मू-कश्मीर सरकार ने 11 लाख रुपए मुआवजा दिया है. साथ ही बिहार सरकार भी 3 लाख रुपये की राशि पीड़ित परिवार के आश्रितों को दिया है. निश्चित तौर पर यह घटना एक जघन्य अपराध है. जिस तरह से आतंकवादियों ने यह जघन्य अपराध किया है. आप विश्वास रखिए, केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और एक-एक आतंकवादी को चुन चुन कर मारा जाएगा, : सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के और दो लोगों को मौत के घाट उतारा
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि- 'पूरा मामला एनआईए को दे दिया गया है. NIA पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर रही है. लगातार सेना के जवान वहां पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. 13 आतंकवादी भी कश्मीर में मारे गए हैं. पाकिस्तान नहीं चाहता है कि वहां पर अमन-चैन रहे और इसीलिए बाहरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि कश्मीर में अमन चैन हो गया था और यही कारण है कि राज्यसभा के सांसद बड़ी संख्या में कश्मीर गए थे. मैं भी वहां गया था. गुलमर्ग में बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए थे. रहने के लिए होटल नहीं था. आबोहवा लगभग ठीक हो रही थी लेकिन यह पाकिस्तान परस्त लोगों से देखा नहीं गया है और यही कारण है कि बाहरी लोगों को वहां से भगाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- तस्वीर हाथ में लिए मजदूर योगेंद्र के बच्चे पूछ रहे पिता का हाल, बोली पत्नी- पता नहीं कौन मार दिया
केंद्र में लेकिन मोदी की सरकार है. घबराना नहीं है. कहीं ना कहीं फिर से वह हालात लौटकर आएंगे. अमन-चैन बहाल होंगे. इसका प्रयास केंद्र सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए प्रधानमंत्री ने वहां विशेष पैकेज दी है. 6,000 लोगों के लिए घर भी बन कर तैयार हो रहा है. 1000 परिवार वहां रहना शुरू कर दिए हैं.
विस्थापितों को फिर से लाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. निश्चित तौर पर किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगा. केंद्र सरकार पूरी तरह से मुस्तैद होकर कश्मीर मसले को देख रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कश्मीर में मारे गए बिहारियों के परिवार के आश्रितों को जितना होगा बिहार सरकार सहयोग करेगी. फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार ने 11 लाख रुपये दिए हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग अलग से 1 लाख रुपये पीड़ित परिवार के आश्रितों को देगी.
ये भी पढ़ें- 'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'
साथ ही राज्य सरकार की और जो सामाजिक सुरक्षा की योजना है उसका भी लाभ आश्रितों को देने का निर्णय मुख्यमंत्री ने किया है. जितना हो सकेगा राज्य सरकार पीड़ित परिवार के आश्रितों को मदद करेगी.
बता दें कि सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से घबराए आतंकियों ने कश्मीर में गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कई निर्दोष लोगों की हत्या आतंकवादियों ने की. जिसमें 4 लोग बिहार के भी शामिल थे. एक गंभीर रूप से घायल है. बिहार से जो मजदूर कश्मीर में नौकरी करने गए थे उन लोगों की हत्या की गई है. देश में इसकी कड़ी निंदा हो रही है.
ये भी पढ़ें- घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन
ये भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा