पटना: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) ने जूनियर इंजीनियर के पद को लेकर 6,379 छात्रों को योग्य घोषित किया है. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर (Students uproar in Patna) दिया है. राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में धांधली (Rigging in Junior Engineer results) की गई है. सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है. हमलोग इस रिजल्ट को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में लापता छात्र का कंकाल बहियार में मिला, आक्रोशित परिजनों ने देर रात तक किया हंगामा
पॉलिटेक्निक छात्र रोहित कुमार का कहना है कि सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है. नियम के अनुसार 40 प्रतिशत पद सरकारी कॉलेजों के स्टूडेंट के लिए आरक्षित है. इसका पालन तकनीकी सेवा आयोग ने नहीं किया है. वहीं, राहुल कुमार का कहना है कि रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी हुई है. बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. इसका सीधा असर हम लोगों पर पड़ा है. जब तक रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में छात्र क्यों कर रहे हैं हंगामा, छात्र और विश्वविद्यालय का पक्ष जानिए...
दरभंगा से आये सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र संजय कुमार का कहना है कि सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी करने का जो मानदंड अपनाया है, वो गलत है. जल्द से जल्द रिजल्ट में सुधार किया जाये जिससे हमलोगों को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रिजल्ट आयोग ने घोषित किया है, उससे स्पष्ट है कि धांधली हुई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP