पटना: बिहार एसटीएफ के विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार स्टेट विशेष टीम ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से सोना लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार (Gopalganj Gold Robbery Case) हुए है. एसपी की ओर से गठित एसटीएफ ने ये कार्रवाई उचकागांव थाना क्षेत्र (Uchkagaon Police Station) का भुअला गांव के पास की है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: लूट की योजना बनाने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, बरामद हुए कई हथियार
बताया जाता है कि एसटीएफ की छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गई. इस मामले में एसटीएफ ने सद्दाम नट, मंजूर आलम और मुश्ताक अली को उचकागांव थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मीरगंज थाना के अलावा कई थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लूट, रंगदारी, डकैती समेत 20 से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं, इनके खिलाफ सिवान और गोपालगंज के कई थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: गोपालगंज में आरजेडी विधायक की दबंगई, जिला परिषद प्रत्याशी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
एसटीएफ ने सोना लूट कांड में शामिल तीनों अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्तौल, लूट का सोना 163 ग्राम, चांदी की पायल दो पीस, चांदी के सिक्के तीन पीस, नगद 5450 रुपए और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP